समीरा रेड्डी को हुआ कोरोना; राजेश खट्टर कोविड की वजह से अस्पताल में भर्ती

    समीरा रेड्डी को हुआ कोरोना

    समीरा रेड्डी को हुआ कोरोना; राजेश खट्टर कोविड की वजह से अस्पताल में भर्ती

    बॉलीवुड में भी लगातार कोरोना केस बढ़ रहे हैं। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी और राजेश खट्टर को भी कोरोना हो गया है। राजेश हॉलीवुड फिल्म आइरन मैन के हिंदी डबिंग में अपनी आवाज के लिए जाने जाते हैं। उन्हें इंडिया का आइरन मैन कहा जाता है।

    बात करें समीरा की तो उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी में बताया कि उन्हें कोरोना हुआ है। वह पिछले 6 महीने से गोवा में रह रही हैं। उन्होंने लिखा, ''मुझे काल कोरोना हो गया। हम ठीक हैं और जरूरी सावधानी बरत रहे हैं। सेसी औस सासू भगवान की कृपा से अलग रह रहे हैं और सेफ हैं। हम होम क्वारंटाइन में रहेंगे और अपनी पॉजिटिविटी बनाए रखेंगे। मुझे पता है आप लोगों का प्यार है जो मेरे चेहरे पर मुस्कान बनाए रखेगा। ये समय है जब हमें पॉजिटिवी के साथ मजबूत रहना है। हम इसमें सभी साथ हैं।''

    समीरा रेड्डी को हुआ कोरोना; राजेश खट्टर कोविड की वजह से अस्पताल में भर्ती

    वहीं राजेश खट्टर ने बताया, ''मैं कुछ दिनों पहले दिल्ली में था और सभी जरूर एहतियात बरने के भी कोविड पॉजिटिव हो गया और होम क्वारंटाइन में था लेकिन मेरी हेल्थ कंडीशन और उम्र दराज पैरेंट्स और एक छोटे बच्चे को देखते हुए मुझे डॉक्टर्स ने एडवाइस किया कि मैं अस्पताल में शिफ्ट हो जाऊं जहां मैं ठीक हो रहा हूं लेकिन जब कर पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता मुझे अस्पताल में रहना होगा।'' खट्टर ने कहा कि उन्होंने न्यूज में अपनी हेल्थ के बारे में कुछ देखा था इसलिए खुद से पूरी हेल्थ अपडेट बताना जरूरी समझा।

    इन कलाकारों से पहले पिछले दो दिनो में सोनू सून, नील नीतिन मुकेश, प्राजक्ता कोहली, सुमित व्यास और अर्जुन रामपाल जैसे कई स्टार्स इस कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। सभी इस वक्त घर से न निकलने और मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के कहर के चलते 1 मई कर कर्फ्यू लगा दिया है जिसकी वजह से किसी भी तरह की शूटिंग भी नहीं हो रही है।