संजय दत्त कोरोना से लड़ाई में आए आगे, मुंबई में 1000 ज़रूरतमंद परिवारों को खिलाएंगे खाना!

    संजय दत्त मुंबई में 1000 ज़रूरतमंद परिवारों को खिलाएंगे खाना!

    संजय दत्त कोरोना से लड़ाई में आए आगे, मुंबई में 1000 ज़रूरतमंद परिवारों को खिलाएंगे खाना!

    बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक संजय दत्त ने कोरोना क्राइसिस के दौर में आगे आकर लोगों की मदद करने का फैसला किया है। संजय दत्त उर्फ़ संजू बाबा ने कहा है कि इस वक़्त जब जरुरतमंदों को डेली इनकम और खाना जुटाने में भारी दिक्कत हो रही है, वो मुंबई में कम से कम हज़ार परिवारों को खाना खिलाने का इंतजाम करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स में संजू ने कहा, ‘ये पूरे देश के लिए बहुत बड़े क्राइसिस का दौर है। हर क्कोई जिस तरह संभव हो सके किसी न किसी की मदद कर रहा है, चाहे उसका मतलब सिर्फ़ घर पर रहना और सोशल डिस्टेंस मेन्टेन करना हो। मैं बस अपनी तरफ से जितने लोगों की मदद हो सके, करने की कोशिश कर रहा हूं।’

    आपको बता दें कि बॉलीवुड से ढेर सारे सेलेब्स इस समय ज़रुरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं और कई तरह के प्रयास कर रहे हैं। संजय दत्त ने लोगों की मदद करने के लिए सावरकर शेल्टर्स से हाथ मिलाया है। इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘इस प्लान को सही से लागू करने में सावरकर शेल्टर्स रीढ़ की हड्डी की तरह हैं। उन्होंने बहुत मेहनत की है और इसके लिए मैं उनका शुक्रिया करता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि इस तरह एक दूसरे की मदद कर के हम जल्द ही हमारी जिंदगियों के इस बुरे दौर से निकलेंगे।’