संजय दत्त के नाम मां नरगिस का ये आखिरी ऑडियो मैसेज आपको रुलाकर रख देगा

    संजय दत्त के नाम मां नरगिस का ये आखिरी ऑडियो मैसेज रुलाकर रख देगा

    संजय दत्त के नाम मां नरगिस का ये आखिरी ऑडियो मैसेज आपको रुलाकर रख देगा

    संजय दत्त की मां नरगिस दत्त की आज पुण्यतिथी है। उनका 3 मई 1981 को 51 साल की उम्र में निधन हो गया था। नरगिस को कैंसर था। वो हमेशा अपने बेटे संजय के लिए चिंता करती रहती थीं। यहां तक कि उन्होंने मरने से पहले अपने बेटे के लिए एक मैसेज रिकॉर्ड किया था, जिसे सुनकर पहले तो वो घंटों तक रोए और उसके बाद उन्होंने अपनी जिंदगी बदल ली।

    नरगिस का जब निधन हुआ तब भी वो उतने दुखी नहीं थे। ये उनके नशे का असर था। एक पुराने इंटरव्यू में सजय दत्त कहते हैं, ''मां की मौत के वक्त मेरे कोई इमोशंस नहीं थे। इसके 2 साल बाद मैं दोस्तों के ग्रुप में बैठा था, तभी एक दोस्त ने अचानक टेप प्ले कर दिया, जिसमें मां की आवाज सुनाई दे रही थी।"

    मां ने मैसेज में क्या कहा था?

    इंटरव्यू में संजय दत्त ने वो मैसेज भी प्ले किया जिसमें नरगिस कहती हैं, ''संजू, किसी भी चीज से बढ़कर अपनी विनम्रता को रखना। अपने चरित्र को साफ रखना। कभी शो ऑफ मत करना। नम्र रहना और हमेशा बड़ों का सम्मान करना। ये वो चीजें हैं, जो तुम्हे आगे लेकर जाएंगी और तुम्हे काम करने की ताकत देंगी।'' इस मैसेज के बाद संजय दत्त ने अपने आपको पूरी तरह से बदलने की कोशिश की।