संजय दत्त परिवार को कर रहे हैं मिस, लॉकडाउन की वजह से दुबई मे फंसे हैं बीवी और बच्चे
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य (एडिटोरियल टीम)
लॉकडाउन में ज्यादातर लोग अपने परिवार के साथ हैं और इस वक्त को एंजॉय कर रहे हैं। लेकिन संजय दत्त इतने खुशनसीब नहीं हैं। उनका परिवार दुबई में फंसा हुआ है। वो अपनी पत्नी मान्यता, अपने बच्चों शहरान और इकरा को काफी मिस कर रहे हैं। संजय ने अपने परिवार की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''मुझे उनकी बहुत याद आती है। हर कोई जो इस वक्त अपने परिवार के साथ है, इस वक्त को एन्जॉय करे।''
View this post on InstagramI miss them so much❤️ To everyone who is with their families right now, cherish them!
संजय दत्त ने पहले भी अपने परिवार को याद करते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा था, ''वो मेरे साथ वर्चुअल तौर पर हैं, लेकिन इमसें फर्क है। एक पिता और पति होने के नाते मुझे उनकी सुरक्षा की चिंता होती है लेकिन मुझे पता है वो ठीक हैं। मुझे अपने बच्चों के साथ चैट करना पसंद है। मेरे बच्चों की नॉन स्टॉप मस्ती जारी रहती है, यहां तक कि वीडियो कॉल पर भी।''
ये हैं संजय दत्त की आने वाली फिल्में
सजंय दत्त आखिरी बार फिल्म पानीपत में नजर आए थे। वो आने वाले समय में फिल्म सड़क 2, शमशेरा, भुज, केजीएफ, पृथ्वीराज और तोरबाज में नजर आएंगे।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें