कैंसर की खबर के बाद पहली बार संजय दत्त ने शेयर किया पोस्ट, फैंस को दी स्वतंत्रता दिवस शुभकामनाएं

    कैंसर की खबर के बाद पहली बार संजय दत्त ने शेयर किया पोस्ट

    कैंसर की खबर के बाद पहली बार संजय दत्त ने शेयर किया पोस्ट, फैंस को दी स्वतंत्रता दिवस शुभकामनाएं

    बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त को कैंसर होने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था। अब कैंसर होने की खबर के बाद पहली बार संजय दत्त ने अपने सोशल मीडिया पर फैंस को 74वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। संजय ने तिरंगा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'जय हिंद। सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं'

    संजय दत्त के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। कईयों से पोस्ट पर कमेंट करते हुए उनके लिए दुआ मांगी, कुछ चाहते हैं संजू जल्द ठीक हो कर बड़े परदे पर नज़र आये।

     बता दें, पिछले दिनों सांस में तकलीफ के चलते संजय दत्त को लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। हॉस्पिटल पहुंचने के बाद सबसे पहले इनका कोरोना टेस्ट किया गया जो नेगेटिव आया। बाद में जब हॉस्पिटल की तरफ से संजू के कुछ और टेस्ट किये गए तो पता चला कि स्टेज 4 लंग कैंसर से पीड़ित हैं।

    बाद में संजय दत्त ने एक ऑफिसियल स्टेटमेंट शेयर करते हुए बताया कि वो मेडिकल कारणों के चलते काम से ब्रेक ले रहे हैं। संजू को लंग कैंसर होने की खबर को जर्नलिस्ट कोमल नहाटा ने कन्फर्म किया। अब खबरें हैं कि संजय जल्द अमेरिका के लिए रवाना होंगे जहां इनका इलाज किया जायेगा।