लॉकडाउन: संजय दत्त की पत्नी मान्यता और बच्चे एक महीने से दुबई में फंसे, अब हो रही चिंता
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य (एडिटोरियल टीम)
लॉकडाउन के कारण वैसे तो ज्यादातर लोग अपने परिवार के साथ घर में ही वक्त बिता रहे हैं लेकिन संजय दत्त का परिवार उनसे दूर हैं। वो इस वक्त मु्ंबई मे हैं लेकिन उनकी पत्नी मान्यता औ बच्चे लॉकडाउन के कारण दुबई में फंसे हुए हैं और वहां उनको एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है जिसकी वजह से अब संजय को उनकी फिक्र होने लगी है।
बेवसाइट डीएनए से बात करते हुए संजय दत्त ने कहा, ''मैं आजकल हर दिन बच्चों के साथ फेसटाइम चैट करता हूं, लेकिन मुझे उनकी हमेशा चिंता होती है। मैंने अपने जीवन का कुछ समय लॉकडाउन में ही बिताया है। पहले और अब, एक चीज हमेशा होती है कि मैं अपने परिवार को याद कर रहा हूं।''
उन्होंने आगे कहा, ''मेरे लिए मेरा परिवार सबकुछ है। मैं इस तकनीक का शुक्रिया अदा करता हूं कि इसके कारण मैं उन्हें देख सकता हूं और दिन में कई बार बात कर सकता हूं। मैं अभी भी उन्हें बेहद याद कर रहा हूं। ये वह समय है जो आपको जीवन में परिवार की कीमत बताता है। हमें सिर्फ आशीर्वाद को गिनना चाहिए, ऐसी चीजों को नहीं। हालांकि मैं किसी न किसी प्रकार से उनसे जुड़ा हुआ हूं, लेकिन एक अंतर है। बतौर पिता और पति मैं उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। जबकि मुझे पता है कि वह लोग सुरक्षित हैं।''
संजय दत्त वैसे अपने लॉकडाउन का पूरा इस्तेमाल कर रहे हैं। इस वक्त वो अपने आने वाली फिल्मों की तैयारी कर रहे हैं तो साथ में उनका वर्कआउट भी जारी है। इसके अलावा संजय दत्त भी लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं साथ ही उन्होंने भी इस मुश्किल घड़ी में मदद का हाथ बढ़ाया है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें