संजय लीला भंसाली और भूषण कुमार बालाकोट एयरस्ट्राइक पर मिलकर बना रहे हैं फिल्म

    भंसाली और भूषण कुमार बालाकोट एयरस्ट्राइक पर मिलकर बना रहे हैं फिल्म

    संजय लीला भंसाली और भूषण कुमार बालाकोट एयरस्ट्राइक पर मिलकर बना रहे हैं फिल्म

    साल 2019 में फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' ने सबका दिल जीत लिया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर धमाल मचाया था। इसमें भारतीय सेना की वीरता को दिखाया गया था। इसी तर्ज पर अब देशभक्ति और सेना के पराक्रम से जुड़ी एक और फिल्म बनने जा रही है।

    भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी 2019 को बालाकोट पर एयर स्ट्राइक किया था। इसी कहानी पर अब फिल्म बनेगी। फिल्म को नेशनल अवॉर्ड विजेता डायरेक्टर अभिषेक कपूर डायरेक्ट करेंगे। वहीं फिल्म को प्रोड्यूस संजल लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा कपूर करेंगे। हालांकि फिल्म से जुड़े अभी कोई और जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म का नाम भी अभी फाइनल नहीं हुआ है।

    फिल्म के बारे में बात करते हुए भूषण कुमार ने, ''यह आने वाले साल के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक होने वाला है। कुमार ने कहा कि अभिनंदन देश के हीरों हैं और बालाकोट एयरस्ट्राइक देश के लिए गर्व की बात है। भारत के इतिहास में ऐसी कई कहानियां हैं जो कही जानी चाहिए और यह उनमें से एक है।"

    ये फिल्म संजय लीला भंसाली के कई बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक हैं। संजय इस फिल्म के अलावा 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'बैजू बावरा' बना रहे हैं।