संजय लीला भंसाली ने जीता 'रामलीला' केस, इरोस इंटरनेशनल देगा 19.39 लाख रुपए

    भंसाली ने जीता 'रामलीला' केस, इरोस इंटरनेशनल देगा 19.39 लाख रुपए

    संजय लीला भंसाली ने जीता 'रामलीला' केस, इरोस इंटरनेशनल देगा 19.39 लाख रुपए

    दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'गोलियों की रास लीला राम लीला' एक बार फिर सुर्खियों में है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने इरोस इंटरनेशनल को फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन को 19.39 लाख रुपये का भुगतान करने के लिए कहा है। दरअसल इंरोस इंटरनेशनल का हॉलीवुड एसटीएक्स फिल्म वर्कर्स के साथ मर्जर हुआ है।

    ऐसे में भंसाली नहीं चाहते थे कि कोई और कंपनी उनकी फिल्म के राइट्स किसी भी तरह से इस्तेमाल करे। भंसाली के प्रोडक्शन हाउस ने दावा किया कि मर्जर गलत और भ्रामक तरीके पर आधारित था इसलिए कोई कंपनी किसी भी आधिकार का दावा नहीं कर सकती। भंसाली ने कोर्ट में इरोस इंटरनेशनल को फिल्म की ब्रिकी, शोषण, डिस्ट्रिब्यूशन, लाइसेंसिंग और दोबारा नए सिरे से कॉन्ट्रेक्ट करने के लिए तुरंत राहत देने की मांग की थी।

    इरोस इंटरनेशनल संजय लीला भंसाली को करेगा 19.39 लाख रु का भुगतान, बॉम्बे हाईकोर्ट का आदेश

    वहीं इरोस इंटरनेशनल की तरफ से कहा गया कि तुरंत राहत देने की कोई बात नहीं कही गई थी। हालांकि सिंगल जज बेंच ने जस्टिस बुरगेस पी कोलाबावाला ने इरोस को भंसाली को भुगतान का आदेश दिया है। इस फिल्म में दीपिका और रणवीर ने पहली बार साथ काम किया था। इसके बाद वो बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में साथ नजर आए थे।