सान्या मल्होत्रा ने बताया 'पगलैट' के लिए कंगना का तारीफ भरा ट्वीट पढ़ते हुए कांप रहे थे हाथ!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
एक्टर कंगना रनौत का ट्विटर पर जलवा है। आए दिन कंगना किसी को पकड़ के झिड़क देती हैं तो कहीं किसी का बैंड बजा देती हैं। एक बार कंगना जिसके पीछे पड़ गईं उसका फिर 6 महीने- 1 साल के लिए ट्विटर पर सांस लेना हराम समझिए। ऐसे में अगर वो किसी की तारीफ और वो भी दिल खोलकर तारीफ कर दें, हैरानी से ट्वीट पढ़ने वालों के जबड़े गिर जाते हैं! लेकिन ये हाल ही में ये खगोलीय घटना हुई और इसके दूसरे एंड पर थीं ‘पगलैट’ के लिए जमकर तारीफ बटोर रहीं सान्या मल्होत्रा।
View this post on Instagram
‘दंगल’ फेम सान्या को हमेशा से दमदार एक्ट्रेस माना जाता रहा है और नेटफ़्लिक्स पर उनकी ताज़ा रिलीज़ ‘पगलैट’ को जमकर तारीफ मिल रही है। अब आप ही सोचिए ये फिल्म कितनी शानदार होगी कि कंगना ने भी फिल्म और सान्या दोनों की तारीफ कर डाली।
She is soooo good .... I am gald people are recognising her talent, I heard #PagglaitOnNetflix is doing amazingly well... so happy for you Sanya you deserve everything and much more ... lots of love to you ❤️ https://t.co/d5lVvyLbwN
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 30, 2021
अब सान्या ने बताया है कि कंगना का ट्वीट पढ़ते हुए उनके हाथ काँप रहे थे। हिंदुस्तान टाइम्स को सान्या ने बताया, ‘वो इंडस्ट्री में मेरी सीनियर हैं, और सिर्फ दंगल के दौरान ही नहीं, मैंने हर इंटरव्यू में कहा है कि मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूँ। वो बहुत इंस्पायर करती हैं। और उनका ट्विटर पर मेरी तारेफ करना मेरे और मेरे परिवार के लिए एक बहुत बड़ी खबर था’। सान्या ने बताया कि उन्हें तो विश्वास ही नहीं हुआ और कंगना बहुत स्वीट हैं जो उन्होने ऐसी खूबसूरत तारीफ की।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें