सारा अली खान के वायरल वीडियो से परिवार को मिला खोया हुआ बेटा, फिल्मों से भी फ़िल्मी है ये कहानी!

    सारा अली खान के वायरल वीडियो से परिवार को मिला खोया हुआ बेटा

    सारा अली खान के वायरल वीडियो से परिवार को मिला खोया हुआ बेटा, फिल्मों से भी फ़िल्मी है ये कहानी!

    एक ज़माने में बॉलीवुड ने खोए हुए किरदारों पर बहुत सारी फ़िल्में बनाई हैं। लेकिन सारा अली खान के एक वायरल वीडियो से जिस तरह एक परिवार को उनका बच्चा मिला, वो तो अपने आप में ही एक फ़िल्मी कहानी है। एअरपोर्ट पर पपराजी कल्चर के बारे में सभी को पता है, कि कैसे एअरपोर्ट पर सेलेब्रिटी के पहुँचने से पहले ही ये लोग कैमरे लेकर मौजूद रहते हैं और सेलेब के आते ही दनादन फोटोज उतार लेते हैं। हाल ही में सारा जब मुम्बई एअरपोर्ट पहुँचीं तो कैमरों ने उन्हें कैद करना शुरू कर दिया। ऐसे में सारा का एक वीडियो मंगलवार को वायरल हो गया। 

    यहाँ देखिए सारा अली खान का वीडियो:

    इस वीडियो का मकसद वैसे तो सनसनी फैलाना था और हैडलाइन थी ‘फैन ने भद्दे तरीके से सारा अली खान को छुआ’। वैसे तो ये बिना लॉजिक का वीडियो था, उस टाइप का जैसे लाखों ही वीडियो इस समय यूट्यूब पर हैं जो सनसनी भरे टाइटल से लोगों के क्लिक कमा लेते हैं। इस वीडियो में सारा के एअरपोर्ट से बाहर निकलते वक़्त कई फैन्स उनके साथ सेल्फी खिंचाने के लिए आपाधापी मचाते नज़र आ रहे थे।

    इसी में लाल टीशर्ट पहने एक लड़का सारा के थोडा ज्यादा करीब आ गया और सारा के हाथ पर उसका हाथ टच हो गया। इस लड़के के टच को ही सनसनी बनाकर वीडियो बनाने वालों ने ‘फैन ने भद्दे तरीके से सारा अली खान को छुआ’ टाइटल के साथ चला दिया। और तुर्रा ये कि वीडियो वायरल भी हो गया। लेकिन इस वीडियो से एक अनोखा कमाल हुआ। दरअसल, लाल टी शर्ट में दिख रहा वो लड़का 17 साल का अजय था, जो कुछ दिन पहले अपने घर से भाग गया था। 

    टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, अजय के पापा स्वरुप सिंह मिठाई की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया, ‘कम से कम हमें पता है कि वो सुरक्षित है। मैंने ही उसके मोबाइल पर ये वीडियो देखा। वो अजय था। अब हमें पता है कि वो मुंबई में है और सुरक्षित है। हमने तुरंत पुलिस और मुंबई में अपने कुछ रिश्तेदारों को खबर की।’ अजय के पिताजी ने बताया कि दसवीं में पढने वाला अजय स्कूल गया और फिर वापिस नहीं लौटा। बल्कि, वो एक एटीएम कार्ड के साथ मुंबई भाग गया और उसने अपने लिए नया फ़ोन भी खरीदा। जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ अजय के दोस्तों ने वीडियो पर उसे लौट आने के लिए कमेन्ट करना शुरू कर दिया। मुंबई पुलिस ने इस अजय को खोजने के लिए अपनी एक टीम रवाना कर दी है।