रामायण के बाद पब्लिक डिमांड पर लौट रहे हैं सीरीयल खिचड़ी और साराभाई वर्सेस साराभाई

    पब्लिक डिमांड पर लौट रहे हैं सीरीयल खिचड़ी और साराभाई वर्सेस साराभाई

    रामायण के बाद पब्लिक डिमांड पर लौट रहे हैं सीरीयल खिचड़ी और साराभाई वर्सेस साराभाई

    लॉकाडाउन की वजह से घर में दिन ब दिन बोरियत छा रही है। लोग बस इस लॉकडाउन के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में हर कोई अपने अपने तरीके से टाइम पास कर रहा है। इस दौरान दूरदर्शन ने अपने पुराने सीरीयल्स जैसे रामायण, महाभारत, शक्तिमान, सर्कस। लोग बाकी चैनलों के भी पुराने और अपने फेवरेट सीरीयल्स की डिमांड कर रहे हैं।

    लेकिन अब लगता है कि लोगों की ये फरियाद इस लॉकडाउन में सुन ली गई है। स्टार भारत पर अब 6 अप्रैल से सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच 'साराभाई वर्सेस साराभाई' और 'खिचड़ी' सीरीयल का री-टेलीकास्ट होगा। एक्टर सतीश शाह ने खुद ये गुड न्यूज कंफर्म की है। हालांकि चैनल ने इन सीरीयल्स का प्रोमो भी दिखाना शुरू कर दिया है।

    'साराभाई वर्सेस साराभाई' में सतीश शाह, रतना पाठक, राजेश कुमार, सुमीत राघवान और रूपाली गांगुली मुख्य किरदार में नजर आए थे, जो स्टार वन पर साल 2004 में प्रसारित हुआ था। इसके बाद इनकी फैन फॉलोइंग यूट्यूब के जरिए बढ़ी। लोग इन्हें सोशल मीडिया पर आज के समय में भी देख रहे हैं। इस सीरियल का दूसरा सीजन हाल ही में हॉटस्टार के लिए स्पेशली तैयार किया गया था।

    साल 2002 में आए खिचड़ी सीरियल में सुप्रिया पाठक, वंदना पाठक, राजीव मेहता, जमनादास मजेठिया समेत कई चेहरे नजर आए थे। इस शो को आतिश कपाड़िया ने लिखा था और निर्देशन भी उन्हीं ने संभाला था।

    ये दोनों ही सीरीयल ऑडियंस के फेवरेट रहे हैं और लोग इन्हें आज भी मिस करते हैं।