ससुराल सिमर का 2 एक्टर राजीव पॉल कोरोना से लड़ते हुए अस्पताल में हुए भर्ती, कम नहीं हो रहा था बुखार

    एक्टर राजीव पॉल कोरोना होने के बाद अस्पताल में हुए भर्ती

    ससुराल सिमर का 2 एक्टर राजीव पॉल कोरोना से लड़ते हुए अस्पताल में हुए भर्ती, कम नहीं हो रहा था बुखार

    ससुराल सिमर का 2 में गिरीराज ओसवाल का रोल करने वाले एक्टर राजीव पॉल को हाल ही में कोरोना हो गया था, उन्होंने खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया था लेकिन अब उनका बुखार नहीं कम नहीं हो रहा तो वो अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। उन्होंने इस सलाह के लिए एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक को शुक्रिया भी कहा है।

    राजीव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया, ''इससे पहले कि चीजें हाथ से बाहर जाएं या हाथ से बाहर हो जाएं... इससे अच्छा है कि उन्हें योग्य हाथों में दे दिया जाए। मेरे बुखार कम नहीं हो रहा था इसलिए खुद को एडमिट करवा दिया है। यहां मैं काफी योग्य डॉक्टर्स और मैनेजमेंट के हाथ मे हूं और रेमेडिसिविर और बाकी दवाइयां चालू हो गई हैं।''

    उन्होंने सतीश कौशिक को थैंक्यू बोलते हुए लिखा, ''सतीश कौशिक जी थैंक्यू मुझे यहां आने को राजी करने के लिए। सही समय पर सही फैसला क्योंकि आपकी जिंदगी में सही लोग हैं। मेरे लिए प्रार्थना करने के लिए शुक्रिया और गुजारिश करता हूं की दुनिया में जो ठीक नहीं हैं उनके लिए भी प्रार्थना कीजिए। हम सब तभी सेफ हैं जब सब सेफ होंगे।''

    राजीव ने पिछले हफ्ते 7 मई को बताया था कि उन्हें कोरोना हो गया है और वो घर में ही क्वारंटाइन हैं। उन्होंने लिखा था, ''हां, मेरी रिपोर्ट्स आ गई हैं और मैं पॉजिटिव हूं। मैंने 30 अप्रैल शुक्रवार को आगरा से मुंबई ट्रैवल किया था और 4 मई मंगलवार को मुझे बुखार महसूस हुआ, तुरंत मैंने डॉक्टर्स से संपर्क किया और उन्होंने मुझे घर पर आराम करने और दवाइयां लेने को कहा है।''