सलमान खान की फिल्म तेरे नाम का आएगा सीक्वल? डायरेक्टर सतीश कौशिक बोले तैयार है कॉन्सेप्ट
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य (एडिटोरियल टीम)
पिछले साल सतीश कौशिक ने बताया था कि सलमान खान की फिल्म तेरे नाम का सीक्वल उन्हें बनाना है। ये जानकर फैंस तो काफी बेकरार हो गए थे और सोचने लगे थे कि कब ये सीक्वल आएगा। लेकिन अब लगता है कि ये संभव है। खुद फिल्म के डायरेक्टर सतीश कौशिक ने फिल्म के डेवलपमेंट के बारे में बताया है।
मिड डे से बात करते हुए सतीश कौशिक ने कहा, ''मेरे पास कुछ कहानियां हैं जो तेरे नाम को आगे ले जा सकती हैं। मैंने एक कॉन्सेप्ट डेवलप किया है लेकिन सलमान खान से बात नहीं की है।'' साल 2003 में आई फिल्म तेरे नाम से भूमिका चावला ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने साउथ में कई हिट फिल्में दीं।
View this post on Instagram
वहीं दूसरी तरफ सलमान और सतीश कौशिक का साथ काम करना फिलहाल जारी है। सलमान ने सतीश की फिल्म कागज को प्रोड्यूस किया है। इस सतीश ने कहा, ''मैं भारत के शूट के लिए माल्टा गया था। तब मैंने सलमान के साथ कागज का जिक्र किया था। उन्हें इस कहानी से प्यार हो गया था और उन्होंने इसे प्रेजेंट करने का ऑफर दे दिया। मैं भाग्यशाली हूं कि इस छोटी फिल्म को सपोर्ट किया। एसकेएफ की टीम रिलीज पर बात कर रही है। देखने हैं फिल्म बड़े पर्दे पर आती है या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर।''
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें