भाबी जी घर पर है की सौम्या टंडन ने बताया कितना मुश्किल था बच्चे के जन्म के बाद शो पर वापसी करना

    सौम्या टंडन ने बताया कितना मुश्किल था बच्चे के जन्म के बाद शो पर वापसी करना

    भाबी जी घर पर है की सौम्या टंडन ने बताया कितना मुश्किल था बच्चे के जन्म के बाद शो पर वापसी करना

    टीवी प्रोग्राम ‘भाबी जी घर पर है’ में नज़र आने वाली अनीता भाबी उर्फ़ सौम्या टंडन के किरदार को खूब पसंद किया जाता है। शो में सौम्या विभूति नारायण की पत्नी का रोल निभा रही हैं। सौम्या पिछले साल ही एक प्यारे से बेटे की माँ बनी हैं। माँ बनने के बाद सौम्या ने लंबा ब्रेक लिया था। ब्रेक के बाद उन्होंने शो में अपनी वापसी की। हाल में सौम्या ने एक इंटरव्यू में अपनी प्रेग्नेंसी के बाद वाली चुनौतियों के बारे में बात की।

    ज़ूम डिजिटल से बातचीत के दौरान सौम्या ने बताया कि उनके लिए सबसे मुशिकल था वापस उसी शेप में आना। अपने शरीर को शेप में लाने के लिए पहले से काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया – ‘क्योंकि आपका शरीर इतने सारे परिवर्तनों से गुजरता है, इसलिए मैंने जल्दी शुरुआत कर दी  थी। जब मैं 7 महीने की गर्भवती थी, तो मुझे फ़िक्र होने लगी, मैनें बहुत वजन बढ़ाये बिना स्ट्रेंथ वापस पाने की कोशिश की।"

    आगे अपनी स्ट्रेंथ पर बात करते हुए सौम्या ने कहा, "मैं अभी भी इस पर काम कर रही हूं। यह ऐसा नहीं है कि कोशिश की और खत्म हो गया। आपको अपने शरीर पर लगातार काम करना होगा, ताकि आप अपने आप को प्रेजेंट कर सकें।" अपनी दूसरी और सबसे बड़ी चुनौती के बारे में सौम्या ने बताया कि उनके घर और सेट के बीच लंबी दूरी है इसके लिए उन्हें बहोत वक़्त लगता है। "यह सच है कि मेरा सेट मेरे घर से बहुत दूर है। यह कोई खुशी की बात नहीं है, इसलिए मुझे बहुत ट्रेवल करना पड़ता है।”

    अपने पहले बच्चे के बाद शो पर वापसी करने पर सौम्या ने कहा "मैं यह नहीं कहने जा रहा हूं कि यह आसान था। मैं समझ सकती हूं कि महिलाएं छुट्टी लेना चाहती हैं, तो उन्हें आराम करने की जरूरत है। मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि यह डेस्क जॉब नहीं है। मैं कंप्यूटर के सामने नहीं बैठी हूं, बल्कि स्क्रीन के सामने हूं जहां मुझे अच्छा दिखना है। उन्होंने बताया कि उनके शो के प्रोड्यूसर उन्हें वापस शो में चाहते थे। इसलिए वो 6 महीने के लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर पाई।

    सौम्या से जब पूछा गया कि वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ कैसे संभालती हैं। इस पर उन्होंने सभी काम करने वाली औरतों को सलाम कहा। ये मेहनत का काम है क्योंकि इसके बाद उनकी सोशल लाइफ ख़त्म हो जाती है। उन्होंने कहा ‘"मुझे लगता है कि मेरे पास अपने लिए बहुत कम टाइम होता है। असल में कोई सोशल लाइफ बची नहीं है। सब कुछ बच्चे के आस-पास है। मैं अधिक अनुशासित हो गई हूं, मुझे कड़ी मेहनत करनी होगी, मेरी प्रायोरिटी बदल गई हैं। अब बच्चे की सुविधा के हिसाब से काम करती हूं। पहला विचार हमेशा यह होता है कि मुझे अच्छे के लिए उसको प्रोटेक्ट करना होगा। हर किसी को इस तरह के बिना शर्त और निस्वार्थ प्रेम का अनुभव करना चाहिए।

    बता दें, सौम्या ने साल 2016 में बैंकर सौरभ देवेंद्र से शादी कर ली थी। शादी की खबर को उन्होंने दुनिया से छुपा कर रखा। साल 2019 में उन्होंने बेटो को जन्म दिया जिसका नाम मिरान रखा गया। फ़िलहाल सौम्या लॉकडाउन है और अपने बेटे के साथ समय बिता रही हैं।