इस फिल्म में साथ काम करने वाले हैं शाहरुख खान और फातिमा सना शेख?
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य (एडिटोरियल टीम)
एक साल से ऊपर हो गया है लेकिन 'जीरो' के बाद शाहरुख खान की कोई फिल्म रिलीज नहीं आई है और न ही उनकी किसी आने वाली फिल्म की पक्की खबर है। बीच बीच में कई अफवाहें उड़ती रहीं कि शाहरुख राजकुमार हिरानी, साउथ के डायरेक्टर एटली और राज एंड डीके के साथ फिल्में कर रहे हैं लेकिन इनमें से भी तक कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ।
अब शाहरुख की फिल्म को लेकर एक और लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की इस रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि शाहरुख रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर की फिल्म 'सैलूट' में नजर आ सकते हैं। ये फिल्म राकेश शर्मा की एक बायोपिक है। राकेश शर्मा भारत की तरफ से अंतरिक्ष में जाने पहले व्यक्ति थे।

इस रिपोर्ट में तो ये भी बताया गया है कि शाहरुख के साथ फातिमा सना शेख भी नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि मेकर्स को फातिमा का पिछला काम पसंद आया है। वहीं फातिमा भी अपने इंटरव्यू में कहती रही हैं कि शाहरुख के साथ काम करना उनके सपने के सच होने जैसा होगा। अब तो बस इस खबर पर भी इस बात का इंतजार किया जा सकता है कि ये सही है या नहीं। अगर ऐसा होता है तो वो शाहरुख और फातिमा को एक साथ देखना काफी दिलचस्प होगा।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें