शाहरुख़ खान ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ, क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए पेश की अपनी 4 मंजिल की बिल्डिंग

    शाहरुख़ ने क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए पेश की अपनी 4 मंजिल की बिल्डिंग

    शाहरुख़ खान ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ, क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए पेश की अपनी 4 मंजिल की बिल्डिंग

    कोरोनावायरस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए पूरी फिल्म इंडस्ट्री एक साथ आ गई हैं। अक्षय कुमार, सलमान खान, शाहरुख़ खान, कार्तिक आर्यन, दीपिका पादुकोण जैसे सितारे अपने अपने तरीके से कोरोना पीड़ितों की मदद कर रहे हैं। अब शाहरुख़ और उनकी पत्नी गौरी खान ने ने फिर से मदद का हाथ बढाया है। उन्होंने BMC को मुंबई के अपने 4 मंजिले पर्सनल ऑफिस को क्वारंटाइन सेंटर बनाने की पेशकश की है। इस 4 मंजिला इमारत में क्वारंटाइन किये गए लोगों का इलाज हो सकता है।

    शाहरुख़ खान ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ, क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए पेश की अपनी 4 मंजिल की बिल्डिंग

    इस बात की जानकरी पूजा ददलानी ने ट्वीट कर दी है। पूजा ने ट्वीट में लिखा है ‘मुंबई के लोगों यह एकजुट होने का समय है। चलो एक साथ मिलें और इससे लड़ें। शाहरुख खान की तरफ उन्होंने नि:स्वार्थ मन से अपनी 4 मंजिल की इमारत क्वारंटाइन केंद्र बनाने की पेशकश की है। ये कदम मेरे और आस-पास के लोगों के लिए मिसाल कायम करेगा।"

    बता दें, शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स,  रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और एनजीओ मीर फाउंडेशन ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने पीएम, सीएम केयर्स फंड में भी डोनेट किया है। ऐसे में अपनी पर्सनल बिल्डिंग क्वारंटाइन सेंटर के लिए ऑफर करना बड़ी बात है जिसकी खूब तारीफ हो रही है।