शाहरुख़ खान ने पत्नी गौरी के साथ किया कजरारे पर डांस, करण जौहर ने भी लगाये ठुमके
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की शादी के रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रही हैं। दोनों ने 3 फ़रवरी को परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी। वहीं मंगलवार को इस खूबसूरत कपल्स ने परिवार और फिल्म इंडस्ट्री के बाकी लोगों के लिए एक शानदार रिसेप्शन रखा था। इस रिसेप्शन में अरमान की कजिन बहनें करिश्मा और करीना ने खूब डांस किया। लेकिन जब बादशाह शाहरुख़ खान पत्नी गौरी के साथ स्टेज पर आये तो सभी की निगाहें इस स्टार कपल पर ही टिकी रहीं।
शाहरुख़ और गौरी खान ने कजरारे गाने पर डांस किया और इनका साथ देते हुए करण जौहर ने भी खूब ठुमके लगाए।
बता दें, अरमान करिश्मा, करीना की बुआ रीमा जैन के बेटे हैं। अरमान ने फिल्म ‘लेकर हम दीवाना दिल’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। 3 फरवरी को अरमान ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अनीसा मल्होत्रा के साथ शादी रचाई थी। ये शादी परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में मुंबई में हुई। शादी के बाद कल शाम को एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे एक छत के नीचे नज़र आये। अब शादी और रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें