शाहरुख़ खान ने मेडिकल टीम को दी 25,000 PPE किट्स; महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा शुक्रिया!

    शाहरुख़ खान ने मेडिकल टीम को दी 25,000 PPE किट्स

    शाहरुख़ खान ने मेडिकल टीम को दी 25,000 PPE किट्स; महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा शुक्रिया!

    कोविड-19 के चलते हुए लॉकडाउन ने बॉलीवुड के कामकाज को पूरी तरह ठप्प कर दिया है लेकिन हमारी प्यारी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स इस महामारी के दौर में लोगों की मदद करने के लिए भरपूर एफर्ट्स लगा रहे हैं। फ़िल्मी दुनिया के बादशाह, शाहरुख़ खान ने हाल ही में कोरोनावायरस क्राइसिस के दौरान पेड़ों की तंगी से खाने के लिए परेशान ज़रूरतमंद लोगों की मदद के लिए बहुत बड़ा इनिशिएटिव शुरू किया था। हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि कोरोना से लड़ाई में एक बड़ी दिक्कत ये आ रही है कि डॉक्टर्स और सैनिटेशन वर्कर्स के लिए पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (PPE) पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हैं। अब शाहरुख़ इस समस्या के समाधान के लिए आगे आए हैं और उन्होंने ऐसी 25,000 किट्स की व्यवस्था की है।

    महाराष्ट्र के जन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, राजेश टोपे ने शाहरुख़ का शुक्रिया किया। राजेश ने लिखा, ’25,000 PPE किट्स के आपके विनम्र योगदान के लिए बहुत शुक्रिया मिस्टर शाहरुख़ खान। ये कोविड 19 से हमारी लड़ाई और हमारी मेडिकल केयर टीम की सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेगा।’ शाहरुख़ ने इस ट्वीट का जवाब अपने ट्रेडमार्क अंदाज़ में दिया।

    उन्होंने लिखा, ‘किट्स सोर्स करवाने के लिए आपकी हेल्प का शुक्रिया सर। खुद को और इंसानियत को बचाने के इस उद्देश्य में हम सभी साथ हैं। ख़ुशी हुई कि मैं काम आया। आपके परिवार और टीम के स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’ आपको बता दें कुछ ही दिन पहले शाहरुख़ ने प्रधानमंत्री मोदी के पीएम केयर्स फण्ड में बड़ी डोनेशन दी थी और इसके अलावा अपने एनजीओ मीर फाउंडेशन के ज़रिए बहुत सारी मदद का इंतजाम किया था। शाहरुख़ ने न केवल अपनी कर्मभूमि मुंबई, बल्की दिल्ली और कोलकाता में भी लोगों की मदद के लिए इनिशिएटिव शुरू किए हैं।