शाहरुख खान के बेटे को नहीं मिली जमानत, आर्यन खान 7 अक्टूबर तक हिरासत में

    शाहरुख खान के बेटे को नहीं मिली जमानत

    शाहरुख खान के बेटे को नहीं मिली जमानत, आर्यन खान 7 अक्टूबर तक हिरासत में

    आर्यन खान ड्रग्स मामले में नया अपडेट सामने आया है। शाहरुख खान के बेटे को सोमवार को जमानत नहीं मिली है। आर्यन को 7 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है। उनके अलावा अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी हिरासत में रखा गया है।

    आर्यन की तरफ से सतीश मानशिंदे कार्ट में लड़ रहे हैं। वकील सतीश ने बताया कि आर्यन के पास से कुछ नहीं मिला है बल्कि उनके दोस्त के पास 6 ग्राम चरस थी और आर्यन का इससे कुछ लेना देना नहीं है।

    एनसीबी और आर्यन के वकील दोनों की तरह से अपनी दलीलें दी गई हैं। आइए आपको वो दलीलें बताते हैं। एनसीबी के वकील अनिल सिंह ने कोर्ट में आर्यन के कथित वॉट्सऐप चैट का हवाला दिया। उन्होंने कहा, ''NCB ने आर्यन का फोन जब्त किया है और उसमें कई चैट्स ये बताते हैं कि उनका डीलर्स के साथ कनेक्शन है। वॉट्सऐप चैट से साफ है कि ये एक नेक्सस है और इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन भी हुए हैं। इस मामले में आगे की जांच जारी है। कैश का ट्रांजैक्शन हुआ है और आरोपियों ने पेड्लर्स से बात करने के लिए कोडवर्ड्स का इस्तेमाल किया है। इसलिए आरोपियों को रिमांड में आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करने की जरूरत है।"

    बता दें एनसीबी ने वैसे आर्यन के लिए 9 दिन की कस्टडी की मांग की थी।

    दूसरी तरफ आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा, "सच्चाई यह है कि आर्यन को क्रूज पर हिरासत में नहीं लिया गया। वह वहां स्पेशल गेस्ट के तौर पर इनवाइटेड थे और एक दोस्त के साथ वहां गए थे। क्रूज पर जाने के लिए एक भी पैसा नहीं दिया और न ही किसी ऑर्गनाइजर को जानते हैं। जो पंचनामा तैयार किया गया है, उसमें मोबाइल के अलावा किसी तरह की बरामदगी नहीं दिखाई गई है। वह केवल अरबाज मर्चेंट को जानते हैं, जिसके पास से 6 ग्राम चरस जब्त हुई है।"

    मानशिंदे ने कहा, "जो बरामदगी दिखाई गई हैं, वे दूसरे आरोपियों से हुई हैं और उन्हें आर्यन जानते तक नहीं हैं। पूछताछ के दौरान उनके वॉट्सऐप चैट्स डाउनलोड किए गए। अब यह दावा किया जा रहा है कि वह इंटरनेशनल ड्रग ट्रैफिकिंग से जुए हुए हैं। एजेंसी सिर्फ वॉट्सऐप चैट के भरोसे रिमांड नहीं मांग सकती है।"