शाहरुख खान ने एनजीओ को किया सपोर्ट, 5500 परिवारों को मिलेगा एक महीने का खाना

    शाहरुख की वजह से 5500 परिवारों को मिलेगा एक महीने का खाना

    शाहरुख खान ने एनजीओ को किया सपोर्ट, 5500 परिवारों को मिलेगा एक महीने का खाना

    कोरोनावायरस के दौर में इस संकट की घड़ी में शाहरुख खान रीयल लाइफ हीरो की तरह सामने आ गए हैं। उन्होंने पीएम केयर फंड से लेकर देश में गरीबों और कोरोना से लड़ रहे कर्मियों की मदद करने का ठान लिया है।

    शाहरुख खान का मीर फाउंडेशन और एक साथ फाउंडेशन मिलकर कोरोनावायरस से लड़ेंगे। यह फाउंडेशन मुंबई के 5500 से ज्यादा परिवारों तक हर महीने खाना पहुंचाने का काम करेगी। इसके लिए एक रसोई भी बनाई गई जाएगी, जहां से रोजाना 2000 ताजा बना खाने के पैकेटों को उन घरों और अस्पतालों में भेजा जाएगा, जिनकी दैनिक जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं।

    डायरेक्टर अभिषेक कपूर की पत्नी के एक साथ फांडेशन के जरिए ये काम किया जाएगा। शाहरुख खान का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा, ''इस जैसा समय मानवता के लिए सर्वश्रेष्ठ होता है। यदि कभी कोई घटना हुई है जो मानव जाति के सभी लोगों को शामिल करती है, तो यह महामारी है। यह प्रत्येक व्यक्ति के लिए समय है कि वह खड़े होकर इस बीमारी से लड़ सकता है। हम एक साथ शाहरुख, गौरी और मीर फाउंडेशन के प्रति उनकी असीम उदारता के लिए आभारी हैं और बड़े पैमाने पर चुनौती का सामना करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं... हम एक साथ आगे बढ़ेंगे।"

    शाहरुख खान के मदद करने पर उन्हें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री भी धन्यवाद दे चुके हैं। वहीं उनके फैन भी मदद को आगे आ गए हैं। तमाम जगहों से खबरें आ रही हैं कि फैन भी खाना बांट रहे हैं।