शाहरुख खान 'पठान' के बाद शुरू करेंगे राजकुमार हिरानी की फिल्म!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
‘ज़ीरो’ के फेलियर के बाद शाहरुख खान लंबे समय तक सिनेमा स्क्रीन से गायब रहे और उन्मकी वापसी को लेकर फैंस को बहुत टेंशन हुई। लेकिन एक राहत की एक सांस तब आई जब सामने आया कि सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘पठान’ से वापसी करने जा रहे हैं। और ऊपर से फैंस के लिए धमाकेदार बात ये रही कि ‘पठान’ में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण होंगी और फिल्म में विलेन का कैरेक्टर जॉन अब्राहम प्ले करेंगे। अंदरखाने से ये भी खबर बाहर आई कि ‘पठान’ के अलावा शाहरुख के पास दो और बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। जिसमें से एक है साउथ के मशहूर मसाला डायरेक्टर एटली की फिल्म और दूसरा प्रोजेक्ट है ‘3 इडियट्स’ के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की एक फिल्म।
View this post on Instagram
सवाल ये था कि शाहरुख ‘पठान’ के बाद कौन सा प्रोजेक्ट शुरू करेंगे? अब इसका जवाब मिल गया है। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को आधिकारिक सूत्रो के हवाले से पता चला है कि शाहरुख ने पठान के बाद राजकुमार हिरानी की फिल्म के लिए डेट्स दी हैं, ये फिल्म प्रवासियों की समस्या पर आधारित है। सूत्र ने बताया, ‘ये सभी को पता है कि शाहरुख, हिरानी की फिल्म कर रहे हैं, लेकिन ये साफ नहीं था कि ये फिल्म कब फ्लोर्स कब होगी क्योंकि हिरानी स्क्रिप्ट में काफी समय ले रहे थे। हालांकि, अब चीज़ें फिक्स हो चुकी हैं और फिल्म जून 2021 मे फ्लोर्स पर जाएगी। हिरानी ने अपनी टीम को तैयार कर लिया है और जल्द ही रेकी और बाकी ऑफिशियल काम शुरू करेंगे’।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें