शाहीर शेख ने गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर से कर ली है चोरी छुप्पे शादी, कहा 'मुझे सही पार्टनर मिल गया है'
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
टीवी एक्टर शाहीर शेख और रुचिका कपूर अपने रिश्ते को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। इस महीने की शुरुआत में शाहीर ने रुचिका के साथ अपने रिश्ते को ऑफिसियल किया था। वहीं कुछ दिनों पहले एक्टर ने अपनी सगाई की भी एक तस्वीर शेयर की थी। अब इन दोनों से जुड़ी के बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों की माने तो दोनों ने शादी कर ली है। रुचिका और शाहीर ने कोर्ट मैरिज की है। शाहीर ने अपने होमटाउन जम्मू जाने से पहले कोर्ट में शादी की उसके बाद परिवार के साथ स्पेशल दिन सेलिब्रेट किया। बाद में जोड़ी वापस मुंबई आई और शादी की ख़ुशी को दुल्हन के परिवार के साथ सेलिब्रेट किया गया।
View this post on Instagram
अपनी शादी से पहले शाहीर ने बॉम्बे टाइम्स से बात की थी। शाहीर ने अपनी लेडी लव के बारे में कहा-‘जब रुचिका की फीलिंग की बात आती है तो वह बहोत ईमानदार है। हमारे रिश्ते के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि हम पहले दोस्त हैं। एक अभिनेता होने के नाते, मुझे हर समय कैमरे के सामने दिखावा करना पड़ता है, लेकिन मुझे एक ऐसा साथी मिला है जिसके साथ मैं खुद बन सकता हूं। 'हमेशा कहा जाता है कि' एक ट्रेवलर हूं और आखिरकार मुझे सही साथी मिल गया। मैं उसके साथ अपनी कभी न खत्म होने वाली यात्रा के लिए उत्सुक हूं। "
View this post on Instagram
वहीं रुचिका ने भी शाहीर के लिए कुछ ऐसी ही विचार रखे हैं। उन्होंने कहा ‘हम अलग बैकग्राउंड से आते हैं, लेकिन हमने अपने मतभेदों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय, उन्हें मनाने के लिए चुना। हम दुनिया के लिए बहुत ज्यादा कुछ मतलब नहीं रखते, लेकिन हम एक-दूसरे के लिए बहुत मायने रखते हैं।”
बता दें, शाहीर जहां एक्टिंग प्रोफेशन में हैं तो वहीं रुचिका, एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स की क्रिएटिव प्रोड्यूसर और एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट हैं। दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। अब उन्होंने इस रिश्ते को नाम दे दिया है। कोर्ट मैरिज करने के बाद दोनों जून 2021 में अपने अपने रीतिरिवाजों से शादी करेंगे।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें