करण जौहर की देशभक्ति फिल्म में आलिया भट्ट के साथ नज़र आयेंगे शाहिद कपूर
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों बायोपिक, हिस्टोरिक फ़िल्में और देशभक्ति फिल्मों का चलन है। मेकर्स अब अपनी ऑडियंस के लिए नए और असल मुद्दों पर फिल्म बना रहे हैं। इस लिट्स में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर का नाम सबसे उपर है। करण ने ऑडियंस की बदलती पसंद के अनुसार फैमिली ड्रामा फिल्मों के अलावा हॉरर, हिस्टोरिक और एक्शन फ़िल्में दिखानी शुरू कर दी है। अब करण एक देशभक्ति फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म की खास बात है कि फिल्म में शाहिद कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में होंगे। 5 साल शाहिद करण जौहर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म शानदार में भी नज़र आ चुके हैं।

बताया जा रहा है कि ये एक देशभक्ति फिल्म होगी जिसे नए डायरेक्टर द्वारा डायरेक्ट किया जायेगा। शाहिद को एक्शन फ़िल्में पसंद है और वो इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं। इस फिल्म की शूटिंग से पहले रोल के लिए तैयारी की जाएगी। फिल्म फ़िलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है। अब अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम की तरह अब शाहिद कपूर भी देश के लिए लड़ी गई किसी जंग का हिस्सा होंगे।

बता दें, कबीर सिंह के बाद शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म जर्सी की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में शाहिद एक खिलाडी की भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म तमिल फिल्म का हिंदी वर्जन है जिसे गौतम तिन्नानुरी ही डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं शाहिद के साथ मृणाल ठाकुर और उनके पिता पंकज कपूर अहम रोल में नज़र आएंगे। ये फिल्म इसी साल अगस्त में रिलीज़ होगी।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें