शाहिद ने फिर किया 'कबीर सिंह' का बचाव, कहा-'बाज़ीगर में जब शाहरुख़ ने शिल्पा को मारा तब कोई कुछ नहीं बोला?'

    शाहिद ने फिर किया 'कबीर सिंह' का बचाव

    शाहिद ने फिर किया 'कबीर सिंह' का बचाव, कहा-'बाज़ीगर में जब शाहरुख़ ने शिल्पा को मारा तब कोई कुछ नहीं बोला?'

    शहीद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की और ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड की टॉप 10 ऑल टाइम फिल्मों में भी शामिल हुई। जहां आंकड़े ‘कबीर सिंह’ के पक्ष में रहे वहीँ इस फिल्म को लेकर विवाद भी बहुत हुए। शाहिद के किरदार ‘कबीर सिंह’ को स्त्री विरोधी और सेक्सिस्ट कहा गया। वहीँ फिम का एक सीन जहाँ कबीर अपनी गर्लफ्रेंड प्रीती को थप्पड़ मार देता है, बहुत लोगों को नहीं पचा। 

    हालांकि शाहिद ने इस किरदार को लेकर अपनी सोच को कई बार खुलकर सामने भी रखा। हाल ही में इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में शाहिद ने ‘कबीर सिंह’ को लेकर बहुत खुलकर बात की।

    शाहिद ने कहा, ‘अगर आपको लगता है कि सिनेमा एक एजुकेशनल इंस्टिट्यूट है और आपको सिखाया जाएगा कि क्या करना है क्या नहीं, तो ये आपकी चॉइस है। सिनेमा ज़िन्दगी का आईना दिखाने के लिए है। ये सच को रिप्रेजेंट करने के लिए है। ये एक एडल्ट फिल्म है, एडल्ट्स के लिए, जो सही और गलत की पहचान करना जानते हैं। क्या अप ये कहना चाहते हैं कि अमिताभ बच्चन ने लोगों को चोरियां करना सिखाया है? आपको पता है कि आप एक फिल्म देखने जा रहे हैं, आपको पता है। ये फिक्शन है, है न? मैंने ज़िन्दगी में ऐसी सिचुएशन देखी हैं। जब एक कपल लड़ता है, और यूज़ एक तीसरा व्यक्ति देखता है, तो उसे कुछ और लगेगा। बेसिकली वो प्यार में हैं। मैंने इंडिपेंडेंट महिलाओं को सिंपल लड़कों को डेट करते देखा है और ठीक इसका उल्टा भी। ज़िन्दगी ऐसी ही है, इसका कुछ पता नहीं है। इसमें क्या समस्या है? आपको एक फिल्म से क्या सीखना है ये आपकी चॉइस है। यही तो डेमोक्रेसी है।’

    शाहिद ने ये भी कहा कि 2 महीने तक फिल्म का प्रोमो दिखाया गया अगर किसी ने टिकट खरीदा है तो ज़रूर वो कुछ देखना चाहता होगा। उन्होंने ये भी कहा कि प्रीती का किरदार कबीर से मज़बूत था। कबीर को नहीं पता कि खुद को कैसे हैंडल करना है। हर कबीर को अपनी जिंदगी में एक प्रीती की ज़रूरत होती है।

    शाहिद ने आगे कहा, ‘बाज़ीगर में जब शाहरुख़ ने शिल्पा शेट्टी को मार दिया तो किसी को समस्या नहीं हुई। संजू में जब सोनम कपूर के गले में कमोड सीट पहना दी गई, तब किसी ने कुछ नहीं कहा। सब कबीर सिंह के पीछे क्यों पड़े हैं?’ आपको बता दें कि 21 जून 2019 को रिलीज़ हुई ‘कबीर सिंह’ ने 278 करोड़ की धमाकेदार कमाई की।