रिलीज के दिन ही इंटरनेट पर लीक हो गई शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह'

    इंटरनेट पर लीक हुई शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह'

    रिलीज के दिन ही इंटरनेट पर लीक हो गई शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह'

    शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म 'कबीर सिंह' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. शाहिद की ये मूवी काफी समय के बाद आई है, जिसकी वजह से उनके फैंस काफी समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे. शाहिद की परफॉर्मेंस को देखकर उनके फैंस और बॉलीवुड स्टार्स उनकी तारीफ कर रहे हैं. क्रिटिक्स ने भी शाहिद को अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. हालांकि अब खबर आई है कि ये फिल्म पायरेसी का शिकार हो गई है. 

    सिने टॉकर्स की रिपोर्ट के मुताबिक 'कबीर सिंह' को रिलीज हुए आधा दिन ही बीता था कि तमिलरॉकर्स ने फिल्म को लीक कर दिया है. जो कि फिल्म के लिए अच्छी खबर नहीं है. 'कबीर सिंह' को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है और ये फिल्म साउथ की फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की रीमेक है. हालांकि लीक के बाद फिल्म की कमाई कितना असर पड़ता है ये देखना होगा. 

    पायरेसी रोकने के लिए लंबे समय से कोशिश की जा रही है. सुप्रीम कोर्ट तक ने इसमें हस्तक्षेप किया है लेकिन कोई कदम अभी तक कारगर साबित नहीं हुआ है. तमिलरॉकर्स ने पिछले दिनों भी भारत, एवेंजर्स: एंडगेम, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 जैसी फिल्में लीक की थीं. पायरेसी की ये दिक्कत सिर्फ हिंदू फिल्मों के साथ नहीं है बल्कि रीजनल फिल्में जैसे तमिल तेलुगी फिल्में भी लीक होती रहती हैं.