शाहिद कपूर ने माना कबीर सिंह से ज्यादा कमियों भरा किरदार हिंदी सिनेमा के इतिहास में नहीं है !

    शाहिद ने माना कबीर सिंह से ज्यादा कमियों भरा किरदार हिंदी सिनेमा में नहीं है !

    शाहिद कपूर ने माना कबीर सिंह से ज्यादा कमियों भरा किरदार हिंदी सिनेमा के इतिहास में नहीं है !

    शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह इस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है। कुछ विवादों के बाद भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया। इस फिल्म के अलावा 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' भी साल की हिट फिल्म रही। कबीर सिंह इस फिल्म के बिलकुल उलट है। हाल ही में हुए इंटरव्यू में कबीर सिंह में अपने कैरेक्टर से लेकर उरी फिल्म तक के बारे में बात की।

    शाहिद ने कबीर सिंह में एक नशेड़ी, शराबी और गुस्सैल डॉक्टर का रोल निभाया है, जो उसकी गर्लफ्रेंड प्रीति के कहीं और शादी कर लेने के बाद खुद को बर्बाद कर लेता है। शाहिद ने कहा, ''अगर मुझे दो एक जैसी फिल्मों के बारे में बात करनी हों तो साल की सबसे ज्यादा पसंद करी जाने वाली फिल्में कबीर सिंह और उरी रहीं। जबकि उरी का लीड रोल एक आईडियल मैन है। वहीं, कबीर सिंह उसके बिलकुल उलट है। वो ऐसा कैरेक्टर है जिसमें हिंदी सिनेमा में अभी तक की सबसे ज्यादा खामियां थीं।''