शाहिद कपूर एक्शन थ्रिलर फिल्म से करेंगे अपना डिजिटल डेब्यू, आदित्य निम्बालकर करेंगे डायरेक्ट

    शाहिद कपूर एक्शन थ्रिलर फिल्म से करेंगे अपना डिजिटल डेब्यू

    शाहिद कपूर एक्शन थ्रिलर फिल्म से करेंगे अपना डिजिटल डेब्यू, आदित्य निम्बालकर करेंगे डायरेक्ट

    कोरोना वायरस की वजह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। थिएटर्स बंद होने के बाद कई फिल्ममेकर्स को अपनी फिल्मों को डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ करना पड़ा। वहीं एक्टर्स भी डिजिटल डेब्यू करने से कतरा नहीं रहे। 'ब्रीद: इन्टू द शैडो' से अभिषेक बच्चन का डिजिटल डेब्यू हो या आर्या से सुष्मिता सेन। इन एक्टर्स को अच्छा रिस्पोंस मिला। अब खबरें आ रही हैं कि कबीर सिंह स्टार शाहिद कपूर भी अपने डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं। शाहिद OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर एक एक्शन थ्रिलर फिल्म लेकर आने वाले हैं।

    पीपिंगमून की एक रिपोर्ट की माने तो  शाहिद की फिल्म ऑपरेशन कैक्टस पर आधारित होगी। जो भारत सरकार द्वारा 1988 में मालदीप में लॉन्च किया गया था। यह ऑपरेशन तत्कालीन राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गय्यूम के खिलाफ 200 श्रीलंकाई आतंकवादियों के गुट द्वारा तख्तापलट को रोकने के लिए शुरु किया था। इसी मुद्दे पर फिल्म बन रही है जिसमें शाहिद ब्रिगेडियर फारुख बुलसारा के किरदार में नज़र आ सकते हैं।

    खास बात ये है कि इस फिल्म को विशाल भारद्वाज के असिस्टेंट रह चुके आदित्य निम्बालकर डायरेक्ट करेंगे। आदित्य इस फिल्म से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं। इससे पहले वो विशाल भरद्वाज को फिल्म 'कमीने', 'हैदर', 'रंगून' और 'पटाखा' जैसी फिल्मों में असिस्ट कर चुके हैं। वहीं अमर भूटाला फिल्म प्रोड्यूस करने वाले हैं। फिल्म पर काम इस साल नवंबर से शुरू होने की संभावना है। वही अलगे साल ही ये फिल्म रिलीज़ होगी।


    पिछले साल ‘कबीर सिंह’ जैसी शानदार फिल्म देने वाले शाहिद कपूर इन दिनों एक और तेलुगु फिम जर्सी के हिंदी रीमेक पर काम कर रहे हैं। कोरोना वायरस की वजह से फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो सकी है। जल्दी फिल्म पूरी की जाएगी। इस फिल्म में मृणाल ठाकुर शाहिद की हीरोइन बनी नज़र आयेंगी।