शाहिद कपूर और 'रंग दे बसंती' डायरेक्टर करेंगे महाभारत के कर्ण की मॉडर्न कहानी पर फिल्म!

    शाहिद कपूर और 'रंग दे बसंती' डायरेक्टर एकसाथ करेंगे काम

    शाहिद कपूर और 'रंग दे बसंती' डायरेक्टर करेंगे महाभारत के कर्ण की मॉडर्न कहानी पर फिल्म!

    शाहिद कपूर और ‘रंग दे बसंती’, ‘दिल्ली 6’ जैसी फिल्मों के डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा काफी लम्बे समय से एकसाथ काम करना चाहते थे लेकिन किसी न किसी वजह से ऐसा ही नहीं पा रहा था। मगर अब खबर है कि इन दोनों की ये ख्वाहिश पूरी होने जा रही है और दोनों पहली बार साथ में फिल्म करने जा रहे हैं। 2019 में मेहरा ने मुंबई मिरर से कहा भी था कि वो और शाहिद एकसाथ काम करना चाहते हैं और दोनों एक कॉमन पॉइंट पर नहीं पहुँच पा रहे जहाँ से चीज़ें सेट हों। अब कोईमोई की खबर के मुताबिक़, मेहरा ने महाभारत के पात्र कर्ण पर बेस्ड एक फिल्म के लिए शाहिद को अप्रोच किया है।

    सूत्र ने बताया, ‘ये एक पीरियड-ड्रामा नहीं होगी बल्कि इसमें एक मॉडर्न ट्विस्ट होगा। शाहिद ने अभी फिल्म साइन नहीं की है, लेकिन इस टॉपिक पर बात की जा रही है। राकेश ओमप्रकाश मेहरा इस फिल्म के लिए कुछ स्टूडियोज से भी बात करने में लगे हुए हैं।’ मेहरा के साथ बराबर काम करने वाले राइटर कमलेश पांडे ने कन्फर्म किया कि मेहरा काफी समय से महाभारत पर एक फिल्म बनाना चाहते हैं। पांडे ने मेहरा के लिए ‘अक्स’, ‘रंग दे बसंती’ और ‘दिल्ली 6’ लिखी हैं। उन्होंने बताया, ‘कर्ण हमारे लिए हमेशा से एक एक्साइटिंग सब्जेक्ट रहा है और मैंने इसपर एक आईडिया भी राकेश के साथ कुछ समय पहले शेयर किया है। हालांकि इस महाकाव्य से और भी बहुत सारे किरदार हैं जो बहुत इंटरेस्टिंग हैं। तो मैं अभी ये श्योर नहीं हूं कि इनमें से किसपर पहले काम किया जाएगा। ये उन सब्जेक्ट्स में से एक है, जिसपर हम बहुत दिन से खेल रहे हैं, लेकिन बाकी किरदार भी हैं।’