शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग खत्म, एक्टर ने ऐसे किया टीम का शुक्रिया

    शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग खत्म, एक्टर ने ऐसे किया टीम का शुक्रिया

    शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग खत्म, एक्टर ने ऐसे किया टीम का शुक्रिया

    शाहिद कपूर अपनी फिल्म ‘जर्सी’ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि किसान आंदोलन की वजह से ‘जर्सी’ की शूटिंग टल गई है। लेकिन अब एक्टर ने अपने सभी फैंस को जानकारी दी है कि फिल्म की शूटिंग का काम खत्म हो गया है। अब फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन में काम में लग जाएगी।

    शाहिद ने अपनी तस्वीर के साथ एक पोस्ट शेयर करते हुए कोरोना वायरस जैसे मुश्किल वक़्त में फिल्म की शूटिंग खत्म करने के लिए अपनी टीम का शुक्रियादा किया है।  शाहिद लिखते हैं-‘जर्सी की शूटिंग खत्म...कोविड के दौरान 47 दिनों की शूटिंग। ये सब बस अविश्वसनीय है। मुझे पूरी टीम पर गर्व है। यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। मैं हर दिन सेट पर आने के लिए यूनिट से एक-एक को धन्यवाद देना चाहता हूं, खुद को जोखिम में डाल कर जो हम सब कर रहे हैं जो हम करना पसंद करते हैं। दिल को छू लेने वाली और फर्क करने वाली कहानियां कहना। जर्सी एक कहानी है जो राख से उठने वाली फीनिक्स की बात करती है। एक अदम्य भावना की विजय। अगर कभी ऐसा समय होता तो मैं किसी फिल्म की अंतर्निहित भावना से जुड़ पाता। जैसा कि हम सभी इस महामारी से लड़ते हैं। हमेशा याद रखना। यह वक़्त भी निकल जायेगा।  अब तक का मेरा सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माण का अनुभव है। यहाँ जर्सी के लिए...हम सब इससे उबर जायेंगे।

    बता दें, फिल्म के आखिरी कुछ दिनन की शूटिंग चंडीगढ़ में होनी थी। लेकिन बताया गया कि किसान आंदोलन की वजह से सभी रोड जाम थे इसलिए आखिरी मौके पर मेकर्स ने टीम को देहरादून में शूट के लिए भेज दिया। दुनियाभर में फैले कोरोना में शूटिंग करने के बाद अब ये फिल्म खत्म हो गई है। अब फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू किया जायेगा। खास बात ये है कि इस फिल्म में शाहिद के पिता पंकज कपूर और मृणाल ठाकुर अहम भूमिका में नज़र आयेंगी। गौतम तिन्नानुरी के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 2021 के शुरुआत में रिलीज़ होगी।