शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना ने 'काली' कहने वालों को दिया जवाब, बताया 12 साल की उम्र में कहा गया था बदसूरत

    शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना ने 'काली' कहने वालों को दिया जवाब

    शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना ने 'काली' कहने वालों को दिया जवाब, बताया 12 साल की उम्र में कहा गया था बदसूरत

    बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। लेकिन इन दिनों शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान अपने एक दमदार पोस्ट को लेकर तारीफें बटोर रही हैं। सुहाना को उनके सांवले रंग के लिए सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल किया गया, टीनएज में उन्हें कह दिया गया कि बदसूरत हैं। ऐसे में अब सुहाना ने अपने एक पोस्ट के जरिये ऐसे लोगों को जवाब दिया है जो रंग को लेकर भेदभाव करते हैं।

    सुहाना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर के साथ खूबसूरती से ऐसे लोगों की बोलती बंद कर दी जो चेहरे के रंग को लेकर उन्हें ताना मार कर चले जाते हैं। सुहाना अपने पोस्ट में लिखती हैं-‘'अभी बहुत कुछ चला रहा है और यह उन मुद्दों में से एक है, जिन्हें हमें ठीक करने की जरूरत है। यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं है, यह हर युवा लड़की और लड़के के बारे में है जो बिना किसी कारण के हीन भावना के साथ बड़े हुए हैं। मेरे लुक्स को लेकर कुछ इस तरह के कमेंट्स किए गए हैं। जब मैं 12 साल की थी तब मुझे बताया गया कि मैं अपनी स्किन के कारण बदसूरत हूं। ऐसा कहने वालों में बड़े पुरुष और महिलाए शामिल हैं।''हम सभी भारतीय मूल रूप से ब्राउन कलर के ही होते हैं। हां, हम अलग-अलग शेड्स से आते हैं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने मेलनिन से खुद को अलग करने की कितनी कोशिश की, लेकिन आप ऐसे नहीं सकते। अपने ही लोगों से नफरत करने से पता चलता है कि आप खुद को लेकर कितने असुरक्षित हैं।'

    बता दें, सुहाना के इस जवाब के बाद फिल्म इंडस्ट्री से लोगों ने उन्हें सपोर्ट किया है। सोहा अली खान, माहीप कपूर जैसे सेलेब्स ने उन्हें सपोर्ट किया है। सुहाना सभी सिर्फ 20 साल की हैं। उन्हें उनके रंग के लिए ट्रोल किया गया, काली जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया। इस पोस्ट के साथ सुहाना ने रंग भेद को खत्म करने की बाद कही है।