शाहरुख खान के बेटे आर्यन ड्रग्स मामले में गिरफ्तार, हो रही है मेडिकल जांच

    शाहरुख खान के बेटे आर्यन ड्रग्स मामले में गिरफ्तार, हो रही है मेडिकल जांच

    शाहरुख खान के बेटे आर्यन ड्रग्स मामले में गिरफ्तार, हो रही है मेडिकल जांच

    शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स मामले में गिरफतार हो गये हैं। आर्यन को मेडिकल जांच के लिए फ़िलहाल मुंबई के एक हॉस्पिटल ले जाया गया है। बीती रात कॉर्डेला द इम्प्रेस नाम के क्रुज़ पर अचानक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापेमारी की। इस छापेमारी में NCB को अवैध ड्रग्स और कई सरे सबूत मिले थे। वहीं 10 लोगों को हिरासत में लिया गया था। हिरासत में लिए गये 10 लोगों में शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन भी शामिल थे।

    आर्यन खान को रात को छापेमारी के दौरान हिरासत में लिया गया था। सुबह से चली लंबी पूछताछ के बाद उन्हें NCB ने गिरफ्तार कर लिया है। स्टार किड के अलावा दो और लोगों को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए  जेजे हॉस्पिटल भेज दिया गया है।

    आर्यन खान के फोन को जब्त कर लिया गया है। रिपोर्ट की माने तो NCB को ऐसे सबूत मिले हैं कि आर्यन ड्रग्स के रोजाना खरीद और इस्तेमाल करने में शामिल थे। आर्यन को NCB के बाहर अधिकारियों के साथ स्पॉट किया गया। वहीं उनकी माँ गौरी खान बजी हॉलिडे कोर्ट के बाहर दिखी। आर्यन को NDPS कोर्ट के सामने पेश किया जायेगा।

    क्रूज़ पर छापेमारी के दौरान आर्यन खान के दोस्त अरबाज़ मर्चंट, मुनमुन धमेचा और नुपुर सारिका, इश्मीत सिंह, मोहक जैसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित को हिरासत में लिया गया था। NCB ने छापेमारी में एक्सटेसी, कोकेन, एमडी और चरस जैसे ड्रग्स बरामद किये हैं।