शज़ा मोरानी और प्रियांक शर्मा की हिन्दू वेडिंग सेरेमनी मात्र 4 दिन पहले टली, ये है वजह!

    शज़ा मोरानी और प्रियांक शर्मा की हिन्दू वेडिंग सेरेमनी टली

    शज़ा मोरानी और प्रियांक शर्मा की हिन्दू वेडिंग सेरेमनी मात्र 4 दिन पहले टली, ये है वजह!

    शज़ा मोरानी और प्रियांक शर्मा की हिन्दू वेडिंग सेरेमनी पर, सिर्फ कुछ दिन पहले, ब्रेक लग गया है और ये सेलेब्रेशन आगे के लिए टाल दिया गया है। पिछले महीने शज़ा और प्रियांक ने कोर्ट मैरिज कर ली थी और कानूनी रूप से दोनों शादीशुदा हैं। ये कपल फिलहाल मालदीव्स में आओना प्रीवेडिंग सेलेब्रेशन कर रहा है, जिसमें श्रद्धा कपूर, वरुण धवन, पूनम ढिल्लों जैसे इनके कई करीबी बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इनकी वेडिंग सेरेमनी 5 मार्च को खंडाला या फिर आंबे वैली में होने वाली थी। मगर बढ़ते हुए कोरोना के केसेज को देखते हुए महाराष्ट्र में मेहमानों की संख्या एक बार फिर से 250 से हटाकर 50 कर दी गई है।

    रिपोर्ट्स की मानें तो इनकी शादी एक धमाकेदार अफेयर होने वाली थी और इस वजह से उसमें काफी मेहमान जुटने वाले थे। मगर नई लिमिट के आने से मामला थोड़ा टाइट हो गया है। शज़ा के अंकल मोहम्मद मोरानी ने खबर कनफर्म करते हुए कहा, ‘हम कानून का सम्मान करते हैं और किसी को भी खतरे में नहीं डालेंगे’। बता दें, शज़ा और प्रियांक की लव स्टोरी 16 साल पहले शुरू हुई थी और इसी साल 4 फरवरी को इस कपल ने कोर्ट में शादी की थी।