शेखर सुमन ने बताया बेटे अध्ययन को भी आते थे सुसाइड करने के ख्याल, इंडस्ट्री ने दी थी काफी दिक्कतें

    शेखर सुमन ने बताया बेटे अध्ययन को भी आते थे सुसाइड करने के ख्याल

    शेखर सुमन ने बताया बेटे अध्ययन को भी आते थे सुसाइड करने के ख्याल, इंडस्ट्री ने दी थी काफी दिक्कतें

    सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद से इंडस्ट्री में नेपोटिज्म की बहस जोरो पर हैं। सुशांत के जाने के बाद एक्टर शेखर सुमन ने भी इंडस्ट्री के कुछ लोगों को नाम लिए बिना खरी खोटी सुनाई थी। अब उन्होंने अपने बेटे के बारे में बताया कि कैसे उनके बेटे अध्ययन को फिल्म इंडस्ट्री में दिक्कतें आईं और उसके बाद कैसे उनका बेटा डिप्रेशन में चला गया था और सुशांत की तरह सुसाइड करने के ख्याल दिमाग में आने लगे थे।

    शेखर ने मुंबई मिरर से बात करते हुए बताया, ''सुशांत मेरे बेटे की तरह था। मैं उसके पिता का दर्द समझ सकता हूं। इसलिए क्योंकि मेरे बेटे अध्यन को भी डिप्रेशन से गुजरना पड़ा था और उसे वही सब कुछ सहन करना पड़ा था। फिल्म इंडस्ट्री ने उसके लिए कई रुकावटें पैदा कीं। एक बार तो उसने मुझे बताया कि उसके मन में सुसाइड करने के ख्याल आ रहे हैं।''

    इस बात के बाद शेखर ने अपने बेटे का हर कदम पर साथ दिया और ख्याल रखा कि वो कोई गलत कदम ने उठा ले। शेखर आगे कहते हैं, ''मेरे बेटे को उसकी जिंदगी के इस फेज से निकालना बहुत मुश्किल था। लेकिन सुशांत की मौत के बाद मैं एक बार फिर डर गया हूं।'' शेखर ने बताया कि वो बेटे के रूम में सुबह 4 बजे भी झांका करते थे ये चेक करने के लिए कि वो ठीक है या नहीं।

    शेखर सुमन भी उन लोगों में से एक हैं जिन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।