कारगिल हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की शहादत के 21 साल पर 'शेरशाह' एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का स्पेशल ट्रिब्यूट!

    कैप्टन विक्रम बत्रा को सिद्धार्थ मल्होत्रा का ट्रिब्यूट

    कारगिल हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की शहादत के 21 साल पर 'शेरशाह' एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का स्पेशल ट्रिब्यूट!

    आज ही के दिन 21 साल पहले, 1999 के कारगिल युद्ध में कैप्टन विक्रम बत्रा ने, पाकिस्तानी घुसपैठियों से लड़ते हुए देश के लिए शहादत दी थी। विक्रम की देशभक्ति और वीरता को सलाम करते हुए, उनकी बायोपिक ‘शेरशाह’ में उनका किरदार निभा रहे एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया।। एक छोटा सा वीडियो क्लिप शेयर करते हुए, सिद्धार्थ ने विक्रम को सलाम करते हुए लिखा, ‘हमारे देश को अमर सेवा देने वाली भारतीय सेना को और हमारे कारगिल हीरो #VikramBatra को सलाम जिन्होंने, 21 साल पहले, आज अपना जीवन निछावर कर दिया था।’

    आपको बता दें कि 2003 में वॉर-ड्रामा ‘एल ओ सी कारगिल’ में अभिषेक बच्चन ने कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था। इस फिल्म के 17 साल बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा कारगिल के हीरो विक्रम की बायोपिक में जनता का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। विक्रम का कोड नेम शेरशाह था और इसी पर उनकी बायोपिक का नाम भी ‘शेरशाह’ रखा गया है। इस फिल्म के डायरेक्टर विष्णुवर्धन हैं और इसे प्रोड्यूस करण जौहर कर रहे हैं।

    कारगिल हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की शहादत के 21 साल पर 'शेरशाह' एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का स्पेशल ट्रिब्यूट!

    जहाँ सिद्धार्थ फिल्म में परम वीर चक्र अवार्डी विक्रम और उनके जुड़वा भाई विशाल बत्रा का किरदार निभाएंगे, वहीं कियारा अडवाणी उनकी ऑन-स्क्रीन मंगेतर डिंपल चीमा के रोल में दिखेंगी। ये फिल्म पहले 3 जुलाई को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसकी रिलीज़ टली है।