‘शेरशाह’ एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की याद में पढ़ी भावुक करने वाली कविता; देखिए वीडियो

    सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्रम बत्रा की याद में पढ़ी भावुक करने वाली कविता

    ‘शेरशाह’ एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की याद में पढ़ी भावुक करने वाली कविता; देखिए वीडियो

    सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘शेरशाह’ जनता और क्रिटिक्स दोनों को खूब पसंद आई। फिल्म में भारत के कारगिल हीरो, शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी देखकर लोगों के रोंगटे भी खड़े हुए और वो इमोशनल भी हो गए। फिल्म में कैप्टन बत्रा का किरदार निभा रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा की भी तारीफ़ हुई और उनका काम लोगों को पसंद आया।

    सिद्धार्थ ने अपने इंटरव्यूज में कहा है कि कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार उनके लिए बहुत चैलेंजिंग था क्योंकि वो भारत के हीरो थे और उनके किरदार को पूरे सम्मान के साथ स्क्रीन पर खड़ा किया जाना था। ऐसा करने में उन्हें बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी का एहसास हुआ। लेकिन अब कैप्टन बत्रा का किरदार, सिद्धार्थ को बहुत भा चुका है और ऐसा लग रहा है कि वह खुद भी, कारगिल में हुए भारत—पाकिस्तान युद्ध के हीरो, कैप्टन बत्रा से प्रेरित हो चुके हैं और उनसे जुडाव महसूस कर पा रहे हैं।

    अब सिद्धार्थ ने विक्रम बत्रा के सफ़र को एक कविता में पिरोती हुई एक शानदार कविता पढ़ी है और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है।

    यह कविता मात्र 24 साल की उम्र में अपना जीवन देश के नाम कर जाने वाले नौजवान कैप्टन बत्रा के सफ़र को बहुत मार्मिक भावों के साथ उतारती है। विष्णु वर्धन के डायरेक्शन में बनी ‘शेरशाह’ में सिद्धार्थ के साथ कियारा अडवाणी भी हैं।