पाकिस्तान में ‘शेरशाह’ पर बैन के बावजूद, फिल्म के क्लिप्स देखकर कैप्टन विक्रम बत्रा के फैन हो रहे वहां के लोग!

    ‘शेरशाह’ पर बैन के बावजूद, क्लिप्स देखकर फैन हो रहे पाकिस्तान के लोग

    पाकिस्तान में ‘शेरशाह’ पर बैन के बावजूद, फिल्म के क्लिप्स देखकर कैप्टन विक्रम बत्रा के फैन हो रहे वहां के लोग!

    कारगिल के हीरो, अमर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर बनी फिल्म ‘शेरशाह’ को जनता और क्रिटिक्स से खूब प्यार मिला। इस फिल्म की जमकर तारीफ़ हो रही है और स्क्रीन पर विक्रम बत्रा के किरदार में सिद्धार्थ मल्होत्रा का काम सभी को बहुत इम्प्रेस कर रहा है। लेकिन ‘शेरशाह’ के लिए लोगों का प्यार सिर्फ हमारे देश तक ही सीमित नहीं है। कमाल की बात ये है कि कारगिल में भारत से युद्ध लड़ने वाले, हमारे पडोसी देश पाकिस्तान में भी इस फिल्म को लेकर कई यूट्यूबर खासी दिलचस्पी ले रहे हैं।

    न्यूज़ ट्रैक के अनुसार, पाकिस्तान के एक यूट्यूब चैनल- देसी वीर रिएक्शन, पर सिद्धार्थ की परफॉरमेंस की खूब तारीफ़ की गई और कहा गया कि इस फिल्म में अच्छा रोमांस और एक्शन दिखाया गया है। एक और यूट्यूब चैनल को फिल्म अ ट्रेलर बहुत पसंद आया। इसके अलावा कई यूट्यूबर्स को फिल्म में बहादुर सैनिक की कहानी बहुत पसंद आ रही है।

    पाकिस्तान के कई यूट्यूबर्स ने कहा कि उन्हें फिल्म में दिखाया गया डिम्पल चीमा और विक्रम बत्रा का रिलेशनशिप बहुत पसंद आया। कई लोगों ने तो यहां तक कहा कि पाकिस्तान में बैन होने की वजह से वो ‘शेरशाह’ नहीं देख पा रहे और अगर किसी के पास डाउनलोड का लिंक हो तो उन्हें दे दे।