‘शेरशाह’ विक्रम बत्रा के भाई ने फिल्म देखकर अकेले में खूब रोए, बोले- ‘सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हमारी उम्मीदें पूरी कीं’

    ‘शेरशाह’ विक्रम बत्रा के भाई ने फिल्म देखकर अकेले में खूब रोए

    ‘शेरशाह’ विक्रम बत्रा के भाई ने फिल्म देखकर अकेले में खूब रोए, बोले- ‘सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हमारी उम्मीदें पूरी कीं’

    कारगिल युद्ध के हीरो, शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के जुड़वा भाई विशाल बत्रा ने बताया है कि उन्हें फिल्म ‘शेरशाह’ देखकर कैसा लगा। सिद्दार्थ मल्होत्रा स्टारर ‘शेरशाह’ गुरुवार को अमेज़न प्राइम विडियो पर रिलीज़ हुई है। विशाल ने बताया कि इतने सालों से वो अपने अन्दर एक ‘इमोशनल तूफ़ान’ दबाए बैठे थे और फिल्म देखने के बाद उन्होंने अकेले में जाकर इस तूफ़ान को बहने दिया।

    डायरेक्टर विष्णु वर्धन और प्रोड्यूसर करण जौहर की फिल्म ‘शेरशाह’ पिछले चार साल से बन रही है। इससे पहले फिल्म ‘एल ओ सी: कारगिल’ में अभिषेक बच्चन ने कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था।

    विशाल ने एक अख़बार को दी इंटरव्यू में बताया, “मेरे लिए उनके बारे में बात करना हमेशा बुत मिले-जुले इमोशंस से भरा रहा है। मैं 22 साल से उन इमोशंस एक साथ रह रहा हूं। विक्रम का जुड़वा भाई होना आसान काम नहीं है- वो बेस्ट भाई, विश्वासपात्र था और दोस्त था। हमने अपनी ज़िन्दगी का एक-एक हिस्सा शेयर किया था। वो मेरे लिए और मेरे परिवार के लिए एक गर्व का क्षण था। हम हर भारतीय को उसकी कहानी बताना चाहते थे, बताना चाहते थे कि इस शानदार टर्म- शेरशाह, के पीछे का आदमी कैसा था। एक भी दिन ऐसा नहीं है जब हमने उनके बार में बात नहीं की। और जब भी हम उनकी बात करते हैं मैं उन्हें और ज्यादा मिस करता हूं। मैंने सालों से अपने अन्दर एक इमोशनल तूफान दबा रखा था। फिल्म ख़त्म होने तक मैंने इसे दबाए रखा और फिर कहीं, अकेले में जाकर इसे आज़ाद कर दिया”।

    विशाल ने माना कि ‘शेरशाह’ में 10-12% सिनेमेटिक लिबर्टी ली गई है लेकिन परिवार को इससे कोई आपत्ति नहीं है। फिल्म में विक्रम का किरदार निभाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा के बारे में उन्होंने कहा, “सिद्धार्थ ने हमेशा कहा कि उन्हें विक्रम का किरदार निभाते हुए बहुत ज़िम्मेदारी महसूस हुई। वो हमारी उम्मीदों पर खरा उतरना चाहते थे, और उन्होंने ऐसा किया भी”।