शिल्पा शेट्टी ने बताया क्यों सरोगेसी से बनी मां, प्रेग्नेंसी को लेकर हो गई थी ये बड़ी दिक्कत

    शिल्पा शेट्टी ने बताया क्यों सरोगेसी से बनी मां

    शिल्पा शेट्टी ने बताया क्यों सरोगेसी से बनी मां, प्रेग्नेंसी को लेकर हो गई थी ये बड़ी दिक्कत

    शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की कूल मम्मियों में से एक हैं। उनका एक बेटा है वियान। जो अकसर अपनी मम्मी पापा से पूछता था कि उसका कोई भाई या बहन क्यों नहीं है। शिल्पा भी दोबारा मां बनना चाहती थीं। आखिरकार वो 15 फरवरी 2020 को सरोगेसी के जरिए दोबारा मां बनीं। लेकिन उन्होंने मां बनने के लिए सरोगेसी का ही सहारा क्यों लिया?

    इस पर उन्होंने खुलकर वेबसाइट पिंकविला से बात की। शिल्पा ने बताया, ''वियान के बाद मैं काफी लंबे समय तक दूसरा बच्चा चाहती थी। लेकिन लेकिन मुझे ऑटो इम्यून नाम की बीमारी हो गई जिसे APLA कहते हैं और ये दिक्कत हमेशा आई जब भी मैं प्रेग्नेंट हुई। मुझे दो मिसकैरेज भी हुए।''

    शिल्पा आगे कहती हैं, ''मैं वियान को अकेले बच्चे के तौर पर बड़े होते हुए नहीं देखना चाहती थी, क्योंकि मैं भी दो में से एक थी और मैं जानती हूं कि भाई-बहन होने कितना जरूरी है। इस बात को दिमाग में रखते हुए मैंने कई आइडिया खोजे लेकिन कुछ काम नहीं आया। एक समय जब मैं गोद लेना चाहती थी, मैंने अपना दिया और सब कुछ चल ही रहा था। लेकिन कारा के साथ अनबन के चलते क्रिश्चियन मिशनरी बंद हो गई। मैंने करीब 4 साल तक इंतजार किया और फिर मैं बहुत खीझ गई थी और फिर हमने सरोगेसी का रास्ता अपनाया। तीन कोशिशों के बाद समीशा आई। मैं सच कहूं तो मैंने दूसरे बच्चे के बारे में सोचना ही छोड़ दिया था।''

    अब समीशा के आने से शिल्पा तो खुश है हीं उनका बेटा वियान अब और ज्यादा खुश है।