राज कुंद्रा पॉर्न केस: शिल्पा शेट्टी मीडिया संस्थानों के खिलाफ पहुंचीं हाई कोर्ट; मानहानि के बदले मांगा 25 करोड़ हर्जाना!

    राज कुंद्रा पॉर्न केस: शिल्पा शेट्टी मीडिया संस्थानों के खिलाफ पहुंचीं हाई कोर्ट

    राज कुंद्रा पॉर्न केस: शिल्पा शेट्टी मीडिया संस्थानों के खिलाफ पहुंचीं हाई कोर्ट; मानहानि के बदले मांगा 25 करोड़ हर्जाना!

    एक्टर शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया और वेबसाइट्स पर खुद को लेकर चल रहे अपमानजनक कंटेंट के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाज़ा खड़काया है। अपनी शिकायत में शिल्पा ने कई ऐसी रिपोर्ट्स का हवाला दिया है जो झूठी हैं और, उनके और उनके परिवार के सम्मान को चोट पहुंचाती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शिल्पा ने कुछ मीडिया संस्थानों से अशर्त माफ़ी मांगने, सारा अपमानजनक कंटेंट डिलीट करने और 25 करोड़ हर्जाने की मांग की है।

    बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, पति राज कुंद्रा ने पॉर्न कंटेंट बनाने के मामले में अरेस्ट होने से ख़बरों में चल रहीं शिल्पा ने, कोर्ट में अपनी शिकायत में कहा है कि इस अपराध में उनके शामिल होने और बिना जानकारी के, उनकी जांच होने की खबर भर से उनके सम्मान और चरित्र की हानि हुई है। शिल्पा की ओर से यह भी कहा गया कि उन्हें एक ऐसी महिला की तरह दिखाने की कोशिश की जा रही है जिसने चलते हुए कोर्ट ट्रायल के दौरान अपने पति को छोड़ दिया।

    उनकी तरफ से पेश किए गए डाक्यूमेंट्स में उन्हें एक बख्शे गए अपराधी की तरह भी ट्रीट किया जा रहा है। उनकी तरफ से शिकायत में कहा गया कि ये रिपोर्ट्स गलत, अपमानजनक, निंदा भरे झूठे बयान हैं और इससे समाज में उनकी छवि धूमिल हुई है जिससे अपूरणीय क्षति हुई है।

    शिल्पा ने संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत, जीवन के अधिकार का हवाला देते हुए कहा कि उनकी रेपुटेशन इसका एक अभिन्न अंग है। उन्होंने मीडिया के कुछ धडों पर, खुद से जुड़ा गलत कंटेंट छपने से परमानेंट रोक लगाने की भी रिक्वेस्ट की।