शिल्पा शेट्टी के भाइयों की कम्पनी को, राज कुंद्रा की फिल्म के लिए मुंबई से मिली थी पेमेंट; पुलिस कर रही जांच!

    शिल्पा शेट्टी के भाइयों की कम्पनी भी जांच के दायरे में

    शिल्पा शेट्टी के भाइयों की कम्पनी को, राज कुंद्रा की फिल्म के लिए मुंबई से मिली थी पेमेंट; पुलिस कर रही जांच!

    बिज़नेसमैन राज कुंद्रा के केस में जांच कर रही मुंबई पुलिस की प्रॉपर्टी सेल, अब यूके बेस्ड एक कम्पनी केनरिन लिमिटेड को की गई पेमेंट की जांच करेगी। इस कम्पनी के मालिक शिल्पा शेट्टी के भाई हैं और यह 2005 में बनाई गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये जांच हाल ही में कुंद्रा की कम्पनी के 3 प्रोड्यूसर्स और एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ के खिलाफ मालवानी पुलिस स्टेशन में फाइल की गई एक शिकायत के सिलसिले में की जा रही है।

    पुलिस ने ये एफ़ आई आर एक फीमेल एक्टर की शिकायत पर दर्ज की है, जिसने आरोप लगाया था कि उससे हॉटशॉट्स ऐप के लिए दबाव बनाकर पॉर्न शूट करवाया गया था।

    बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़, प्रॉपर्टी सेल ने कहाः है कि उन्हें मुंबई बेस्ड कम्पनी इशु गंभीर एंटरटेनमेंट का इनवॉइस मिला है जो केनरिन लिमिटेड के नाम, राज कुंद्रा की प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘फ्रॉड इश्क’ के लिए, जारी किया गया था। इसके कारण मुंबई बेस्ड इशु गंभीर एंटरटेनमेंट भी अब अधिकारियों की नज़र में आ गई है।

    प्रॉपर्टी सेल ने एक न्यूज़ चैनल को बताया कि उन्हें यह केस गुरुवार को सौंपा गया है और इसके सिलसिले में, केस में शामिल सभी लोगों से, दोबारा पूछताछ की जाएगी।