शिल्पा शेट्टी की बेटी की पहली तस्वीर आई सामने, बेहद क्यूट हैं समिषा- देखिये
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी फिल्मों से बेशक गायब हैं लेकिन सोशल मीडिया पर अपने फैंस केसाथ जुड़ी रहती हैं। वो अक्सर बेटी समिषा के साथ की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती हैं लेकिन बेटी का चेहरा नहीं दिखाती। हाल में उन्होंने भाई दूज का वीडियो शेयर किया था जिसमें नन्हीं समिषा भाई विवान के साथ भाई दूज करती हैं। इस वीडियो में शिल्पा ने बेटी का चेहरा छुपाये रखा था। लेकिन आज जब वो बेटी को लेकर अपने ऑफिस के लिए बाहर निकली तो पैपराजी ने समिषा की कुछ तस्वीरें क्लिक कर ली जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
View this post on Instagram
इन तस्वीरों में शिल्पा बेटी को गाडी से लेकर बाहर उतरती हैं तभी बाहर खड़े पैपराजी समिषा की तस्वीरें क्लिक कर लेते हैं। इन तस्वीरों में समिषा को साफ़ देखा जा सकता है। समिषा पिंक टॉप और ग्रे पेंट में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं।
View this post on Instagram
बता दें, इस साल फ़रवरी में शिल्पा और राज सरोगेसी की मदद से बेटी समिषा के पेरेंट्स बने हैं। शिल्पा कई इंटरव्यूज और शोज में बेटी की माँ बनने की ख्वाइश जता चुकी हैं। अब बेटी की माँ बन कर वो बेहद खुश हैं। वैसे इस साल डबल धमाका है क्योंकि शिल्पा फिल्म निकम्मा से से करीब 13 बाद बॉलीवुड में कमबैक करने वाली हैं। हाल में वो मनाली में फिल्म ‘हंगामा 2’ की शूटिंग करके वापस लौटी हैं। अब शिल्पा के कमबैक का सभी को इंतजार हो रहा है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें