सुशांत से ऐसी थी पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर की पहली मुलाकात, कहा 'कांफिडेंट की कमी थी'

    सुशांत से ऐसी थी शोएब अख्तर की पहली मुलाकात, कहा 'कांफिडेंट की कमी थी'

    सुशांत से ऐसी थी पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर की पहली मुलाकात, कहा 'कांफिडेंट की कमी थी'

    सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया छोड़े 2 हफ्तों से भी ज्यादा का समय हो गया है।  सुशांत ने 14 जून को ख़ुदकुशी कर अपनी दुनिया खत्म कर दी थी।  उनके जाने के बाद उनका परिवार, दोस्त यार सभी सदमे में हैं।  वहीं सुशांत के जाने से फिल्म, क्रिकेट और राजनीति जगत में भी शोक मनाया जा रहा है।  फिल्म एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी करने के बाद उन्हें कई क्रिकेटर जानते थे।  कईयों ने फिल्म देख कर उनकी एक्टिंग की सरहाना भी की थी।  अब सुशांत की डेथ पर कई दिग्गज क्रिकेटरों ने शोक व्यक्त किया है।  इसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व फ़ास्ट बॉलर शोएब अख्तर भी शामिल है।

    हाल में शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर सुशांत के सुसाइड और उनसे अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की।  शोएब अपने वीडियो में कहते हैं ‘मैं सुशांत से 2016 में मुंबई में मिला था,  मैं बस भारत छोड़ने ही वाला था। सच कहूं तो मुझे उस वक्त उनमें आत्मविश्वास नजर नहीं आ रहा था। वह मेरे पास से सिर झुकाकर निकल गए। एक दोस्त ने मुझे बताया कि वह एमएस धोनी फिल्म कर रहे हैं।''

    अपने वीडियो में शोएब आगे कहते हैं, ''मैंने सोचा कि अब मुझे उनकी एक्टिंग देखनी पड़ेगी। वह एक विनम्र पृष्ठभूमि से आए हैं और वह एक अच्छी फिल्म कर रहे हैं। फिल्म सफल हुई, लेकिन मुझे अफसोस है कि मैं उन्हें वहां रोक नहीं पाया और ना ही जिंदगी के बारे में उनसे कुछ बात कर पाया। मैं उनके साथ अपने जीवन के अनुभव साझा कर सकता था। शायद मैं उससे बात कर सकता था, जिस तरह से मैं करता हूं जो उन्हें जीवन में एक व्यापक स्पेक्ट्रम दे सकता था। लेकिन मुझे अफसोस है कि मैं उनसे बात नहीं कर पाया।' आगे शोएब ने अपने स्ट्रगल के बारे में भी बात की।  

    शोएब ने बताया सुसाइड करना समाधान नहीं है।  परेशानी में बात करना जरुरी है।  उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले में सलमान खान या किसी और सेलेब्स को दोषी ठहराना सही नहीं है।  शोएब का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।