शूटर दादी चन्द्रो तोमर का कोरोना के कारण निधन; भूमि पेडनेकर, तापसी और कंगना ने दी श्रद्धांजलि!

    शूटर दादी चन्द्रो तोमर का कोरोना के कारण निधन

    शूटर दादी चन्द्रो तोमर का कोरोना के कारण निधन; भूमि पेडनेकर, तापसी और कंगना ने दी श्रद्धांजलि!

    ‘सांड की आंख’ फेम, शूटर दादी चन्द्रो तोमर का शुक्रवार को, कोरोना के कारण निधन हो गया। वो 89 साल की थीं और इस हफ्ते की शुरुआत में, सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के साथ उन्हें मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। सोशल मीडिया पर उनके जाने की खबर से शोक का माहौल बन गया। 2019 में, तुषार हीरानंदानी की फिल्म ‘सांड की आंख’ में उनका किरदार निभाने वालीं एक्टर भूमि पेडनेकर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उनका निधन पर शोक व्यक्त किया। भूमि ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘चन्द्रो दादी के निधन की खबर से व्यथित हूँ। ऐसा लग रहा है जैसे मेरा एक हिस्सा चला गया। उन्होंने अपने लिए नियम खुद तय किए और ढेरों लड़कियों के लिए ये रास्ता तैयार किया कि वो अपने सपनों को खोज सकें। उनकी विरासत उन लड़कियों में जिंदा रहेगी। उनके परिवार को सांत्वनाएं। मैं खुशकिस्मत थी कि उन्हें जानने और उनका किरदार निभाने का मौका मिला’।

    फिल्म में दूसरी शूटर दादी, प्रकाशी तोमर का किरदार निभाने वालीं एक्टर तापसी पन्नू ने लिखा, ‘आप हमेशा जो प्रेरणा देती रहेंगी, आप हमेशा उन उन सभी लड़कियों में जिंदा रहेंगी जिन्हें आपने जीने की उम्मीद दी। मेरी सबसे क्यूट रॉकस्टार, विजय और शांति हमेशा आपके साथ रहे’।

    एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी अपने ट्वीटी में दादी के जाने पर शॉक रियेक्ट किया। चन्द्रो तोमर 60 के दशक में, बाय चांस शूटर बनी थीं, जब उनकी पोती ने शूटिंग में दिलचस्पी दिखाई और इसलिए दादी को पहली बार शूटिंग करने का मौका मिला।