नेपोटिज्म पर बोल रही थीं अनन्या, सिद्धांत चतुर्वेदी की एक लाइन ने उनके स्ट्रगल पर फेर दिया पानी (वीडियो)

    नेपोटिज्म पर बोल रही थीं अनन्या, सिद्धांत ने उनके स्ट्रगल पर फेर दिया पानी

    नेपोटिज्म पर बोल रही थीं अनन्या, सिद्धांत चतुर्वेदी की एक लाइन ने उनके स्ट्रगल पर फेर दिया पानी (वीडियो)

    बॉलीवुड में पिछले कुछ सालो में कई न्यू कमर्स ने अपना अच्छा नाम बना लिया है। उनकी भी अपनी फैन फोलॉइंग है। ये सभी अपना अपना स्ट्रगल करके फिल्म इंडस्ट्री में पहुंचे हैं। हाल ही में अनन्या पांडे भी स्ट्रगल और नेपोटिज्म पर बात कर रही थीं, तभी सिद्धांत चतुर्वेदी ने कुछ ऐसा बोला कि अनन्या सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगीं। उनकी एक वीडियो काफी वायरल हो रही है।

    अनन्या पांडे वीडियो में नेपोटिज्म पर बात कर रही हैं और कह रही हैं, ''ये सब दिखने में कैफी ग्लैमरस लगत है कि सब कुछ मिलगया। अब ज्याद तकलीफ उठाने की जरूरत नहीं है, स्ट्रगल करने की जरूरत नहीं है। ऐसा नहीं है। हां मैं ग्रेटफुल हूं कि मैं अपने पिता कि बेटू हूं। जब लोग मुझसे नेपोटिज्म के नाम पर नफरत करते हैं। मैं इनसे शर्म नहीं करने वाली हूं कि मैं चंकी पांडे की बेटी हूं तो सब मिल ही गया होगा। अरे मेरे पिता ने बहुत मेहनत की है और हर दिन मैं उन्हें मेहनत करते देखती हूं। मैं उनपर गर्व करती हूं।

    उन्होंने ये भी कहा कि उनके पिता कफी कभी कॉफी विद करण शो में नहीं गए हैं। उन्होंने कहा कि हर किसी का अपना अलग स्ट्रगल और अलग जर्नी होती है।

    इसके बाद जो सिद्धांत चतुर्वेदी बोलते हैं। उससे फैंस बहुत खुश हो जाते हैं, लेकिन इसी को लेकर अनन्या ट्रोल भी होने लगती हैं। वो कहते हैं, ''हां सबकी जर्नी होती है। सबका स्ट्रगल होता है। पर डिफरेंस बस यही है कि जहां हमारे सपने पूरे होते हैं वहां से इनका स्ट्रगल शुरू होता है।''

    बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर अकसर हमें अलग अलग नजरिए देखने को मिलते हैं। कंगना और उनकी बहन रंगोली तो अकसर करण जौहर और आलिया भट्ट जैसे इंडस्ट्री के लोगों को टारगेट कर चुकी हैं।