कारिगल में 'शेरशाह' की शूटिंग के बाद सिद्धार्थ और टीम ने कारगिल में की सफाई!

    कारिगल में 'शेरशाह' की शूटिंग के बाद सिद्धार्थ और टीम ने कारगिल में की सफाई!

    कारिगल में 'शेरशाह' की शूटिंग के बाद सिद्धार्थ और टीम ने कारगिल में की सफाई!

    सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'शेरशाह' की शूटिंग पिछले दिनों कारगिल और लद्दाख इलाके में चल रही थी। इस फिल्म की चर्चा तो है ही साथ ही फिल्म के बनने से पहले सिद्धार्थ और उनकी टीम की एक और बात के लिए तारीफ हुई है। दरअसल कारगिल में शूटिंग करने के बाद शेरशाह की टीम ने वहां की सफाई की है। इस बात की जानकारी लद्दाख टाइम्स ने दी है। बताया गया है कि कैसे सिद्धार्थ और उनकी टीम ने सफाई करके पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाई है। सिद्धार्थ ने लद्दाख टाइम्स के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, '' हमेशा कोशिश की है कि हमारी वजह से पर्यावरण को कोई नुकसान ना पहुंचे। मैं पृथ्वी मां की बेहद इज्जत करता हूं।''

    जाहिर है पहाड़ी इलाकों में पर्यटकों के जाने के बाद से कुछ कूड़ा कचरा तो जरूर ही होता है। और बहुत कम लोग होते हैं तो पहाड़ों से कचरा वापस लेकर आते हैं।

    फिल्म की बात करें तो ये कहानी विक्रम बत्रा की है, जो कारिगल के युद्ध में 1999 में शहीद हो गए थे। सिद्धार्थ फिल्म में विक्रम बत्रा का रोल निभाएंगे। खबर तो ये भी है कि वो इसमें डबल रोल निभा सकते हैं। इस फिल्म के अलावा सिद्धार्थ फिल्म मरजावां में भी नजर आएंगे।