सिद्धार्थ मल्होत्रा बोले- मसकली 2.0 की आलोचना वैलिड, मेरी फिल्म रीमेक होती तो ऐसा ही लगता!

    सिद्धार्थ मल्होत्रा बोले- मसकली 2.0 की आलोचना वैलिड

    सिद्धार्थ मल्होत्रा बोले- मसकली 2.0 की आलोचना वैलिड, मेरी फिल्म रीमेक होती तो ऐसा ही लगता!

    कोरोनावायरस की महामारी के बीच एक दूसरी चीज़ जिसने लोगों का दिमाग खूब ख़राब किया वो है सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया का गाना ‘मसकली 2.0’। अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर की फिल्म ‘दिल्ली 6’ के ओरिजिनल गाने को रीमेक कर के जिस तरह परोसा गया उसे से पूरे इन्टरनेट की जनता भड़क गई और गाने को कोरोना से भी भयानक बता डाला। हाल ये हुआ कि ओरिजिनल गाने के राइटर प्रसून जोशी, कम्पोज़र इ आर रहमान और सिंगर मोहित चौहान ने भी इस गाने को ख़राब बता डाला और अपने ओरिजिनल का बचाव किया। इतना ही नहीं, ओरिजिनल गाने के कई सीन्स में नज़र आई दिल्ली मेट्रो के ऑफिशियल हैंडल ने भी ट्वीट करके ओरिजिनल गाने को बेटर बता दिया।

    इन्टरनेट पर गाने पर ढेर सारे मीम बन गए और मज़म्मत हो गई! अब गाने के एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा सामने आए हैं और उन्होंने गाने की आलोचना को वैलिड बताया है। राजीव मसंद को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने कहा, ‘मैं एक एक्टर के पॉइंट ऑफ़ व्यू से सोचता हूं, अगर कोई मेरी फिल्म का रीमेक बनाए और इसे पूरे तरीके से न बनाया जाए और किसी को सैटिस्फैक्शन ना हो, तो बिल्कुल ये बहुत बुरा लगेगा। तो हां ये (गाने का क्रिटिसिज्म) पूरी तरह वैलिड है।’ अब इन्टरनेट पर इस गाने के लिए ट्रोल होने के बाद, ये देखना इंटरेस्टिंग है कि सिद्धार्थ दोबारा किसी गाने के रीमेक में दिखते हैं या नहीं!