सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया का गाना 'मसकली 2.0' देखने लायक है, सुनने लायक नहीं

    गाना 'मसकली 2.0' देखने लायक है, सुनने लायक नहीं

    सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया का गाना 'मसकली 2.0' देखने लायक है, सुनने लायक नहीं

    अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर की फिल्म 'दिल्ली 6' का गाना मसकली एक बार नए अंदाज में लौट आया है। मसकली 2.0 में आपको सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया नजर आएंगे। हालांकि ये गाना किसी फिल्म में इस्तेमाल नहीं किया गया है, बस इसे रीक्रयेट किया गया है। हालांकि सिद्धार्थ और तारा आपको उनकी फिल्म मरजावां के लुक में नजर आएंगे।

    सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया का गाना 'मसकली 2.0' देखने लायक है, सुनने लायक नहीं

    मसकली 2.0 को गाया है सचेत टंडन और तुलसी कुमार ने। जबकि इसे रिक्रयेट किया है तनिष्क बागची ने। गाने में आपको तनिष्क बागची की छाप जरूर नजर आएगी। जबकि ऑरिजनल गाने को मोहित चौहान ने गाया था, ए आर रहमान ने म्यूजिक दिया था और प्रसून जोशी ने लिखा था। दोनों गानों की तुलना करें तो आप मोहित चौहान के गाने को सुनने में ज्यादा बेहतर पाएंगे और ऑरिजनल गाने को ही प्ले लिस्ट में रखना पसंद करेंगे।

    सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया का गाना 'मसकली 2.0' देखने लायक है, सुनने लायक नहीं

    बात करें गाने की वीडियो कि तो एक छोटा सा कॉन्सेप्ट हैं जहां सिद्धार्थ और तारा एक होटल में बारिश से बचते हुए पहुंचे जाते हैं। उन्हें वहां होटल के रूम में घुसने के लिए एक कार्ड मिल जाता है और वहां वो अपना क्वालिटी टाइम बिताते हैं। हालांकि आखिर में उस रूम के असली कपल सामने आ जाते हैं। वीडियो आपको बेहतर लगेगा। तारा और सिद्धार्थ की कैमेस्ट्री और शरारत भी ठीक ठाक लगेगी। वैसे तारा सुतारिया गाने की चमक ज्यादा बढ़ा रही हैं।

    सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया का गाना 'मसकली 2.0' देखने लायक है, सुनने लायक नहीं

    कुल मिलाकर गाने को क्यों रिक्रियेट किया गया है इसके पीछे कोई लॉजिक नजर नहीं आता। गाने में इसका म्यूजिक बहुत कॉमन लगता है जिसकी वजह से इसे सिर्फ वन टाइम की कैटेगिरी में रखा जा सकता है। अगर आप सिद्धार्थ या तारा के फैन हैं तो अलग बात है। वैसे आप इस गाने को यहां देख सकते हैं।