'शेरशाह' के शूट के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक्सीडेंट, कारगिल घाटी में फिसली बाइक!

    'शेरशाह' के शूट के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक्सीडेंट

    'शेरशाह' के शूट के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक्सीडेंट, कारगिल घाटी में फिसली बाइक!

    एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, जो इस समय कारगिल में फिल्म ‘शेरशाह’ की शूटिंग कर रहे हैं, का एक्सीडेंट हो गया है। बताया जा रहा है कि शूट के दौरान उनकी बाइक फिसल गई जिससे उन्हें चोटें आई हैं। मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ ये दुर्घटना शनिवार को हुई, जब सिद्धार्थ पहाड़ी एरिया में बाइक चला रहे थे। 

    सूत्र ने बताया, ‘शूट के बाद सिड और शिव (शिव पंडित, कोस्टार) एक बाइक राइड के लिए निकल गए, जहाँ शिव का बैलेंस बिगड़ गया और ब्रेक लगाने पर वो फिसल गए और गिर गए। सिड, जो कि ठीक शिव के पीछे चल रहे थे, उन्हें भी तुरंत ब्रेक लगाने पड़े और जिसकी वजह से उनकी बाइक भी फिसल गई। इसकी वजह से उनके हाथ और पैरों में चोटें आई हैं।’ शिव और सिद्धार्थ दोनों को नज़दीक के आर्मी हॉस्पिटल में ले जाया गया। ‘एक्सीडेंट के बावजूद सिद्धार्थ सन्डे को शूट करते रहे क्योंकि एक महत्वपूर्ण सीन के लिए लगभग 150 लोगों का क्रू तैयार बैठा था और इसके लिए एक बड़ा सेटअप लगाया गया था। सोमवार को उनके लिए आराम का दिन था’ सूत्र ने आगे बताया। 

    रिपोर्ट में सिद्धार्थ के हवाले से बताया गया कि इन चोटों को ठीक होने में एक हफ्ते का समय लगेगा। सिद्धार्थ ने बताया, ‘लेकिन फिल्म का शिड्यूल और स्केल देखते हुए, मेरे पास रिकवर करने का टाइम नहीं था। ऐसे असिदेंत होते रहते हैं और इनकी वजह से शूट का शिड्यूल थोड़ा बिगड़ जाता है, लेकिन मुझे लगता है कि और भी बुरा हो सकता था। उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में मैं पूरी तरह ठीक हो जाऊंगा। ये पूरी तरह एक नया एक्सपीरियंस है क्योंकि यहाँ पर बहुत ज्यादा फ़िल्में नहीं हुई हैं। हमने ऐसी लोकेशन चुनी हैं जहाँ पहले शूट नहीं हुए हैं क्योंकि हम युद्ध को पूरी तरह ऑथेंटिक दिखाना चाहते हैं। हमने ऐसे पहाड़ों पर शूट किया है, जैसे पहाड़ों पर युद्ध लड़ा गया है। बहुत तीखे पत्थर हैं लेकिन इस बारे में कुछ नहीं किया जा सकता। इसलिए जब हमने एक्शन सीन शूट किए तो सुरक्षा से जुड़ी चिंताएं थीं और टीम ने पूरा ध्यान रखा कि हम कम्फर्टेबल हों।’

    आपको बता दें कि ‘शेरशाह’ कारगिल युद्ध के हीरो रहे कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है। इसे करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं और कहानी लिखी है संदीप वर्मा ने जिसे विष्णु वर्धन डायरेक्ट कर रहे हैं।