सिद्धार्थ मल्होत्रा बोले- फिल्मों के फ्लॉप होने के लिए मैं अकेला जिम्मेदार नहीं !

    फिल्मों के फ्लॉप होने के लिए मैं अकेला जिम्मेदार नहीं: सिद्धार्थ मल्होत्रा

    सिद्धार्थ मल्होत्रा बोले- फिल्मों के फ्लॉप होने के लिए मैं अकेला जिम्मेदार नहीं !

    सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा एक बार फिर 'जबरिया जोड़ी' से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाकर 9 अगस्त कर दी गई है। दोनों की जोड़ी इससे पहले साल 2014 में आई फिल्म हंसी तो फंसी में दिखी थी। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ और परिणीति ने अपने करियर में हिट और फ्लॉप फिल्मों पर बात की।

    बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि फिल्म फ्लॉप होने के लिए सिर्फ उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा, ''दुर्भाग्य से, ये सब सिर्फ एक्टर पर होता है, लेकिन हर फिल्म के पीछे पूरी एक टीम होती है। मैं अकेले कम कमाई का जिम्मेदार नहीं हो सकता, और फिल्म चल जाने के पीछे भी सिर्फ मैं ही नहीं हो सकता।''

    ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले सिद्धार्थ की ‘कपूर एंड संस’, ‘हंसी तो फंसी’, ‘इत्तेफाक’ और ‘एक विलन’ जैसी फिल्म लोगों को पसंद आई थीं। तो वहीं, ‘बार बार देखो’, ‘ए जेंटलमैन’ और ‘अय्यारी’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थीं।

    सिद्धार्थ ने आगे कहा, ''ये एक ऐसा पेशा है जिसमें अदाजा नहीं लगाया जा सकता, यहां बस अनुमान लगाया जा रहा है और सीखा जा रहा है। कई एक्टर जो हाल के सालों में लॉन्च हुए, उनमें से मुट्ठीभर ही ऐसे हैं जिनको ऑडियंस ने स्वीकार किया। इसके बाद एक एक्टर को कंसिटेंट होना होता है।''