शेरशाह: शानदार है सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म का टीज़र, इस दिन अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो रही है फिल्म

    शेरशाह: शानदार है सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म का टीज़र, रिलीज़ डेट भी आई सामने

    शेरशाह: शानदार है सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म का टीज़र, इस दिन अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो रही है फिल्म

    इस साल फ़रवरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी फिल्म 'शेरशाह' का पहला पोस्टर शेयर किया था। इस पोस्टर के बाद से फैंस फिल्म के इंतजार में बैठे हैं। कारगिल युद्ध के हीरो विक्रम बत्रा के जीवन पर बनी इस फिल्म की रिलीज़ डेट के साथ टीज़र भी रिलीज़ कर दिया गया है। वहीं कोरोना के हालातों को देखते हुए ये फिल्म थिएटर पर नहीं बल्कि OTT प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने जा रही है।

    'शेरशाह' कारन जौहर द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है। इस फिल्म से करण और अमेज़न प्राइम वीडियो पहली बार साथ काम कर रहे हैं। करण ने फिल्म का टीज़र शेयर करते हुए लिखा-'एक साधारण आदमी की साहस और वीरता की असाधारण जर्नी। पेश करने के लिए बेहद सम्मानित, रोमांचित और उत्साहित हूं’।

    बता दें, 1999 के कारगिल युद्ध के हीरो रहे विक्रम बत्रा ने पाकिस्तानी घुसपैठियों से लड़ते हुए अपनी जान दे दी थी। उन्ही की देशभक्ति, वीरता को सलाम करते हुए फिल्म 'शेरशाह' बनाई गई है। वैसे इससे पहले साल 2003 में आई फिल्म ‘LOC कारगिल’ में अभिषेक बच्चन ने कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था। अब सिद्धार्थ मल्होत्रा उनकी पूरी कहानी लेकर आ रहे हैं। विक्रम का कोड नेम शेरशाह था और इसी पर उनकी बायोपिक का नाम भी ‘शेरशाह’ रखा गया है। इस फिल्म के डायरेक्टर विष्णुवर्धन हैं और इसे प्रोड्यूस करण जौहर कर रहे हैं। फिल्म में कियारा अडवाणी उनकी मंगेतर की भूमिका में नज़र आयेंगी। ये फिल्म 12 अगस्त को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने जा रही है।